विराट कोहली

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मौजूदा वक्त में एक्रॉस द फॉर्मेट सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. विराट ने पिछले एक दशक में शानदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. कप्तान कोहली ने अपने करियर का आगाज 2008 में श्रीलंका के खिलाफ की थी. अब दिलीप वेंगसकर ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए खुलासा किया है कि विराट का सिलेक्शन किस आधार पर किया गया था.

कैसे हुआ था विराट का सिलेक्शन?

विराट कोहली

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया में जगह बनाने से पहले युवा खिलाड़ियों को भारत ए के लिए खेलना होता है. वहां अच्छा प्रदर्शन करके खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम की टिकट हासिल करते हैं. जब विराट ने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया. उससे पहले ऑस्ट्रेलिया में हुए इमर्जिंग प्लेयर टूर्नामेंट में शतक लगाकर तत्कालीन चयनकर्ता को प्रभावित किया था. अब दिलीप वेंगसरकर ने कहा,

“न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में 240-250 का स्कोर बना. विराट कोहली को पारी की शुरुआत करने के लिए कहा गया था और उन्होंने नाबाद 123 रन बनाए थे. जिस बात ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया कि शतक लगाने के बाद उन्होंने टीम को मैच जिताया और नॉट आउट रहे.”

“कोहली की यही खूबी उन्हें सबसे ज्यादा पसंद आई. तभी मैंने सोचा कि इस लड़के को भारतीय टीम में जरूर जगह मिलनी चाहिए क्योंकि यह मानसिक रूप से मैच्योर है और फिर हमने उसे टीम में चुना. उसके बाद जो हुआ वह इतिहास है.”

इमर्जिंग प्लेयर टूर्नामेंट में दिखा विराट का टैलेंट

विराट कोहली का कद अब विश्व क्रिकेट में काफी बड़ा है. उन्होंने तमाम अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड्स पर अपना नाम लिखा है. इतना ही नहीं कई दिग्गज खिलाड़ियों का मानना है कि विराट अपने करियर के अंत तक मास्टर-ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड्स तोड़ देंगे. विराट के सिलेक्शन पर वेंगसरकर ने आगे कहा,

Advertisment
Advertisment

“ऑस्ट्रेलिया में इमर्जिंग प्लेयर्स का टूर्नमेंट खेला जा रहा था. मैं नेशनल सिलेक्शन कमिटी का चेयरमैन था. हमने तय किया था कि इस समय ऐसे युवा खिलाड़ियों को चुनना चाहिए जो जल्द ही भारत के लिए खेल सकते हैं या खेलने के लिए तैयार हैं. खासतौर पर अंडर-23 प्लेयर्स. तो हमने विराट कोहली को टीम में चुना.”

शानदार हैं विराट कोहली के आंकड़ें

विराट कोहली

विराट ने 2008 में भारत के लिए डेब्यू किया. इसके बाद से वह एक के बाद एक कामियाबी की सीढ़ियां चढ़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं. वह तीनों फॉर्मेट्स में टीम की कमान संभाले हुए हैं और लगातार शानदार विनिंग प्रतिशत के साथ आगे बढ़ रहे हैं. आंकड़ों की बात करें, तो विराट ने अब तक खेले गए 86 टेस्ट मैचों में 7240 रन, 248 वनडे मैचों में 11867 रन और 81 टी20 आई मुकाबलों में 2794 रन बनाए हैं.

विराट ने अब तक कुल 70 अंतरराष्ट्रीय शतक बना लिए हैं. रन मशीन कोहली मौजूदा वक्त में एकमात्र खिलाड़ी हैं जो सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने की काबीलियत रखते हैं.