डीआरएस विवाद पर मैदान पर सरेआम भिड़ने के बाद जब राँची में आमने-सामने होंगे विराट-स्मिथ तो होगा दर्शको के लिए धमाका 1

बैंगलोर टेस्ट मैच के दौरान आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ व बल्लेबाज पीटर हैंड्सकाम्ब पर डिसिजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) के दौरान ड्रेसिंग रूम की तरफ देखकर मदद लेने का आरोप लगा था। यह आरोप भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लगाया था। इस मामले में बीसीसीआई ने खेल भावना का उल्लघंन करने पर दोनों बल्लेबाजों के खिलाफ लेवल टू चार्ज के तहत अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में शिकायत दर्ज कराई थी।

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने आईसीसी से यह शिकायत वापस ले ली है। इस मुद्दे पर बात करने के लिए मुम्बई मुख्यालय पर आस्ट्रेलिया के प्रमुख कार्यकारी जेम्स सदरलैंड और भारत के प्रमुख कार्यकारी राहुल जौहरी ने मुलाकात की। इस मुलाकात में यह तय हुआ कि दोनों टीमों के कप्तान रांची में मामला सुलझाने का प्रयास करेंगे।  महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए महान सचिन तेंदुलकर ने दिया दिल को छू लेने वाला संदेश

Advertisment
Advertisment

इस मुद्दे पर राहुल जौहरी ने कहा कि ”किसी विवाद की वजह से खिलाड़ियों का ध्यान खेल से कम नहीं होना चाहिए और दोनों टीमों को अपने बेहतर प्रदर्शन पर ध्यान देने की जरूरत है। पिछले टेस्ट मैच के विवाद को सुलझाने के लिए कोहली और स्मिथ रांची टेस्ट मैच के दौरान बात करेंगे।”   तो इस कारण युवराज के बल्ले से कटक के मैदान पर निकला था वो तूफानी शतक

वहीं जेम्स सदरलैंड ने कहा कि ”किसी भी मैच के दौरान दोनों टीमों के बेहतर प्रदर्शन की वजह से मैच में रोमांच बढ़ जाता है, लेकिन किसी विवाद की वजह से मतभेद हो जाता है, तो खेल पर प्रभाव पड़ता है। बैंगलोर में दोनों टीमों को तनाव में देखा गया, हालांकि उस दौरान जो भी हुआ उस पर विस्तार से चर्चा की जायेगी।’