बैंगलोर टेस्ट से पहले खराब प्रदर्शन की वजह से हो रही अपनी आलोचना पर भड़का यह दिग्गज आलराउंडर 1

आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मार्श को चार महीने पहले टेस्ट क्रिकेट टीम से हटा दिया गया था। एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए मार्श ने कहा, कि

“टेस्ट क्रिकेट से हटना मेरे लिए फायदेमंद रहा। हालांकि टीम से हटते वक्त मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था। टेस्ट टीम से हटने के बाद मुझे बिग बैश लीग में खुलकर खेलने का मौका मिला। मैं किसी भी तरह के दबाव में नहीं था। इसलिए कुछ अलग करने की कोशिश की। उन्होंने सोशल मीडिया के बारे में बताते हुए कहा कि इन दिनों मेरी कोशिश थी कि सोशल मीडिया से दूर रहूंं। कभी-कभी सुर्खियों से दूर रहना भी फायदेमंद साबित होता है।” धोनी से सीखा दबाव में बल्लेबाजी करना: रायडू

Advertisment
Advertisment

मार्श 2015 में शेन वॉट्सन के सन्यास लेने के बाद सबसे ज्यादा अलोचना के शिकार हुए हैं। पिछले कुछ समय से मार्श ने अपने बैट से ऐसा कोई कमाल नहीं दिखाया है, जिससे चयनकर्ता प्रभावित हो पायें। हालांकि इसके बावजूद भी वो टीम का हिस्सा हैं। जब मार्श ने पुणे टेस्ट में स्टीव स्मिथ के साथ बमुश्किल साझेदारी कर 31 रन बनाए थे, तब ट्विटर पर आलोचकों ने सवालों की झड़ी लगा दी थी। मार्श को किस आधार पर टीम में रखा गया है। यह बार-बार ट्वीट के जरिये लोग पूछ रहे थे। रविन्द्र जडेजा की ऑडी कार का हुआ एक्सीडेंट

मार्श ने कहा, कि “अगर मैं फेसबुक पर किये गये कमेंट पढूंगा तो मुझे विश्वास है, कि कुछ भी सकारात्मक नहीं मिलेगा। लेकिन इन बातों का कुछ किया भी नहीं जा सकता है। क्योंकि यह भी हमारे जीवन का हिस्सा है। मैं इन सब बातों से निराश नहीं होता हूं। मुझे मालूम है, कि पिछली 10 इन्निंग्स में मैंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।”

उन्होंने कहा, कि

“मैं पुणे में जल्दी आउट हो गया था। लेकिन कोशिश करूंगा, कि बैंग्लोर में बेहतर प्रदर्शन कर पाऊं। बैंग्लोर की पिच बल्लेबाजों के लिए सहायक साबित हो सकती है। मैं शनिवार को शुरू होने वाले मैच में बड़ा स्कोर बनाउंगा। इस बात का मुझे भरोसा है।”

Advertisment
Advertisment