रायडू ने धोनी नहीं बल्कि विराट कोहली को दिया इस आईपीएल में सफल बल्लेबाजी का श्रेय 1

अम्बाती रायडू इस आईपीएल सीजन में सफल बल्लेबाजों में एक रहे हैं. रायडू ने पूरे आईपीएल सीजन में लगातार शानदार बल्लेबाजी की. वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 16 मैचों में 43 की औसत से 602 रन बनाए.

रायडू की शानदार बल्लेबाजी ने चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरी बार आईपीएल का ख़िताब जीतने में मदद की. अब रायडू ने अपनी सफल बल्लेबाजी के पीछे एक लकी बैट के बारे में एक राज उजागर किया है.

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली के बैट ने लिखी सफल बल्लेबाजी की पटकथा 

रायडू ने धोनी नहीं बल्कि विराट कोहली को दिया इस आईपीएल में सफल बल्लेबाजी का श्रेय 2

हरभजन सिंह के एक शो ”क्वीक हील भज्जी ब्लास्ट” में हैदराबाद के खिलाड़ी अम्बाती रायडू से जब हरभजन सिंह ने उनसे उनके लक के बारे में पूछा तो रायडू ने बताया कि वह हर साल विराट कोहली से बैट लिया करते हैं. जो उनके लिए लकी साबित हो रहा है. इस वर्ष भी उन्होंने विराट से बैट लिया था. रायडू ने कहा ”हर साल एक बैट लेता हूं विराट से, उसको भी यह मालूम हो गया है कि टशन है. इस साल तो गाली देके दिया है.”

रायडू को पहले नही थी क्रिकेट में दिलचस्पी 

Advertisment
Advertisment

अम्बाती रायडू ने बताया कि बचपन में उन्हें क्रिकेट में दिलचस्पी नही थी. वह पढाई में ज्यादा दिल लगाया करते थे. लेकिन जब उनके पिता खेल की ओर ले गए तो उन्हें इसमें आनंद आने लगा.

रायडू ने कहा ”शुरुआत में मुझे क्रिकेट में बहुत ज्यादा रूचि नही थी. मैं पढाई में अधिक रूचि रखता था. मेरे पिता ने मुझे क्रिकेट कैम्प में भर्ती कराया था.”

नही रखते हैं मोबाइल फ़ोन 

रायडू ने धोनी नहीं बल्कि विराट कोहली को दिया इस आईपीएल में सफल बल्लेबाजी का श्रेय 3

रायडू और हरभजन सिंह इस आईपीएल सीजन से पहले मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रहे हैं. हरभजन ने रायडू के बारे में एक खुलासा करते हुए बताया कि रायडू मोबाइल फ़ोन नही रखते हैं. इस पर रायडू ने कहा ”ऐसा इसलिए है क्योंकि जब मैं सोचता हूं तो कॉल आ जाती है और सोचना रुक जाता है. यही वजह है कि मैं फ़ोन नही रखता.”

रायडू सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्षण और रिकी पोंटिंग को अपना आदर्श मानते हैं. उन्होंने कहा ”जब मैं बड़ा हो रहा था तो लक्षण मेरे आदर्श थे. जब मैं मुंबई इंडियंस में आया तो मैंने सचिन और पोंटिंग से बहुत कुछ सीखा.”