INDvSL: भारतीय टीम की शानदार जीत के बाद अब इन 2 खिलाड़ियों का तीसरे टी-20 से भारत के लिए डेब्यू करना तय 1

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन T-20I मैचों की श्रृंखला अब अपने अंतिम दौर में प्रवेश कर चुकी हैं. दोनों टीमों के बीच अंतिम टी ट्वेंटी मुकाबला रविवार, 24 दिसम्बर को मुंबई के यादर वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा.

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि कटक और इंदौर टी20 जीतने के बाद टीम इंडिया के हौसले एकदम सातवें आसमान पर दिखाई दे रहे हैं. अब टीम की नजरे एक शानदार क्लीन स्वीप करने पर लगी हुई हैं.

Advertisment
Advertisment

इनकी लग सकती हैं लॉटरी

INDvSL: भारतीय टीम की शानदार जीत के बाद अब इन 2 खिलाड़ियों का तीसरे टी-20 से भारत के लिए डेब्यू करना तय 2

मुंबई में खेले जाने वाले तीसरे और अंतिम टी ट्वेंटी मुकाबलें में टीम इंडिया अपनी अंतिम ग्याराह में कुछ चुनिन्दा बदलाव कर सकती हैं. ऐसा होना लाजमी भी हैं… भाई आप पहले से श्रृंखला जीतकर अपने नाम कर चुके हैं, अब ऐसे में टीम में उन युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता हैं, जिनका चयन पहली बार भारतीय टीम में किया गया हैं.

बात अगर नये खिलाड़ियों को मौका देने की करे, तो मुंबई के आखिरी T-20I में एक नहीं, बल्कि दो दो नौजवान भारतीय खिलाड़ी डेब्यू करते नजर आ सकते हैं. जी हाँ ! दो दो…

Advertisment
Advertisment

हम बात कर रहे हैं, करेला के युवा तेज गेंदबाज बेसिल थम्पी और गुजरात के प्रतिभाशाली ऑल राउंडर दीपक हुडा की…

होना भी चाहिए, अभी समय हैं 

INDvSL: भारतीय टीम की शानदार जीत के बाद अब इन 2 खिलाड़ियों का तीसरे टी-20 से भारत के लिए डेब्यू करना तय 3

मुंबई में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट  के पास इन दोनों खिलाड़ियों को अवसर देने के वाजिब कारण मौजूद हैं. हम सभी यह बात जानते हैं, कि टीम इस समय आगामी विश्व कप और विदेशी सरजमी पर अच्छा करने के लिए लगातार मेहनत कर रही और एक अच्छी टीम का निर्माण भी किया जा रहा हैं.

ऐसे में तेज गेंदबाजी में जयदेव उनादकट के सफल एक्स्पिरिमेंट के बाद टीम बेसिल थम्पी पर भी भरोसा दिखा सकती है. आईपीएल 10 से चर्चा में आये थम्पी लगातार इंडिया ए और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आये हैं.

घरेलू क्रिकेट में बेसिल का प्रदर्शन अभी तक बहुत ही दमदार और काबिले तारीफ रहा हैं. अभी तक खेले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 17 मैचों में 29, लिस्ट ए के 12 मुकाबलों में 15 और टी ट्वेंटी क्रिकेट के 35 मैचों में 37 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

यह भी कम नहीं 

deepak hooda

टीम एक अन्य बदलाव के रूप में ऑल राउंडर दीपक हुडा पर विश्वास जता सकती हैं. हुडा पिछले एक से डेढ़ साल से लगातार अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करते आ रहे हैं. दीपक की सबसे अच्छी बात यह बात हैं, कि वह ना सिर्फ एक उम्दा बल्लेबाज, बल्कि काबिल गेंदबाज भी हैं.

दीपक अभी तक सिर्फ 31 फर्स्ट क्लास मैचों में 2208 रन और 7 विकेट ले चुके हैं. बात अगर लिस्ट ए की करे, तो उन्होंने अभी तक खेले 27 मैचों में 929 रन 15 विकेट लिए हैं. वही ओवर ऑल टी ट्वेंटी क्रिकेट में 71 मैचों में 108 रन और 9 विकेट दर्ज हैं. उनके नाम घरेलू क्रिकेट में दस शतक दर्ज भी हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.