हैदराबाद प्रदेश क्रिकेट संघ को मिले तुरंत चुनाव कराने के आदेश 1

सुप्रीम कोर्ट से बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के लिए गुरुवार को आई बुरी खबर के तुरंत बाद, डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार और रजिस्ट्रार ऑफ सोसाइटी रंगा रेड्डी ने आदेश दिया है, कि हैदराबाद की कार्यकारिणी समिति का अंतराल अब समाप्त हो चूका है और नियमों के तेहत उन्हें तुरंत चुनाव कराने चाहिए.

रेड्डी के इस बयान से अरशद अयूब (मौजूदा अध्यक्ष) के मई 2017 तक अपने पद पर बने रहने के सपने को खतरे में डाल दिया है. रजिस्ट्रार ने अपने पत्र में एचसीए के जॉइंट सेक्रेट्री को लिखा, कि आप अधिकारीयों को अंधकार में न रखे. रजिस्ट्रार ने कहा, कि 29 मई को जो बदलाव नियमो में लाए गए थे, वो संविधान के मुताबिक नहीं है और इसलिए उन्हें अपना फैसला बदलना चाहिए.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : क्रिकेट के इतिहास का सबसे अनोखा स्कोरकार्ड, एक खिलाड़ी को छोड़कर पूरी टीम हुई शून्य पर आउट फिर भी दर्ज की शानदार जीत

रंगा रेड्डी ने पत्र में लिखा था, कि

“इस पुरे मामले की जांच करने के बाद हमे यह पता चला है, कि जो बदलाव सालाना बैठक में 29 मई 2016 को लिए गए, वो एचसीए के नियमो के खिलाफ है.”

भारत क्रिकेट क्लब द्वारा एक वर्णन के बाद रजिस्ट्रार रेड्डी ने एक नोटिस हैदराबाद क्रिकेट संघ के लिए जारी किया था, जिसमे एचसीए से जवाब माँगा गया था, उन्होंने अपनी सालाना बैठक में जो फैसले लेकर बदलाव किए उसपर सफाई दें.

Advertisment
Advertisment

रेड्डी ने अपनी रिपोर्ट 17 जून को पेश कर दी थी, जिसके बाद हैदराबाद क्रिकेट संघ को 15 दिनों का समय दिया गया था, जवाब देने के लिए.

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...