मुंबई टी-20 लीग में खेलने को लेकर उत्साहित हूं : लाड 1

मुंबई, 21 मार्च; घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद बल्लेबाज सिद्देश लाड मुंबई टी-20 लीग के पहले संस्करण में शिवाजी पार्क लायंस के लिए खेलने को लेकर उत्साहित हैं। शिवाजी पार्क की टीम ने पहले संस्करण में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

उसने नमो बांद्रा ब्लास्टर्स को छह विकेट से मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

Advertisment
Advertisment

लाड ने आईएएनएस से कहा, “मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूं। यह काफी उतार-चढ़ाव वाला सफर रहा है, लेकिन मैं इस बात से खुश हूं कि हम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे।”

लाड ने कहा, “पूरी टीम एक ईकाई के तौर पर खेल रही है। ब्रेविश शेट्टी और शिवम दुबे ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस टीम का कप्तान होना मेरे लिए शानदार अनुभव है।”

उन्होंने कहा, “टूर्नामेंट में हमारी टीम में सही संयोजन है। अगर हम अपनी काबिलियत के हिसाब से प्रदर्शन कर पाए तो हम निश्चित यह टूर्नामेंट जीतेंगे।”

लाड भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा, “वह अपने समय में विश्व के दिग्गज बल्लेबाजों में शामिल थे। उनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है।”

25 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि यह लीग मुंबई के युवा खिलाड़ियों के लिए काफी मददगार साबित होगी।

लाड ने कहा, “जाहिर सी बात है कि यह युवाओं के लिए यह बड़ा प्लेटफॉर्म है। उन्हें ऐसा मौका कहीं और नहीं मिलेगा। यह उनके लिए शानदार प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए वो काफी कुछ हासिल कर सकते हैं।”

अगर शिवाजी पार्क की टीम लीग जीत जाती है तो लाड के लिए यह सीजन शानदार रहेगा।

नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने घरेलू सत्र में अजिंक्य रहाणे का स्थान लिया था और अच्छा प्रदर्शन किया था।

लाड अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएंगे और वह इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

उन्होंने कहा, “निजी तौर पर यह मेरे लिए अच्छा सत्र रहा है। मैं तीन प्रारुप में मुंबई के लिए शीर्ष स्कोरर रहा हूं। मेरे लिए एक अच्छी बात यह है कि मैं शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी कर रहा था। चीजें जिस तरह से हुईं उससे मैं काफी खुश हूं। मैं अब आईपीएल के लिए तैयार हूं।”