सौरव गांगुली ने किया युवराज सिंह की आलोचना भड़के विराट कोहली ने दिग्गज कप्तान को दिया जवाब 1

इस आईपीएल सीजन में अभी तक आरसीबी की टीम ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया है, जिसका प्रमुख कारण उनके खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन है, वहीँ इस सीजन के शुरूआती मैचों में टीम से चोटिल होने के कारण बाहर रहने वाले टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली का फॉर्म भी इस सीजन में कुछ खास अच्छा नहीं गया है, जिस कारण इस सीजन में आरसीबी की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे है.आरसीबी की डूबती नांव को छोड़ कर अपने वतन लौट रहा है यह खुदगर्ज खिलाड़ी

कोहली असहमत है सौरव गांगुली के बयान से

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली ने 2012 में श्रीलंका में हुए टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले युवराज सिंह को टीम में शामिल करने पर सौरव गांगुली के दिए बयान से असहमति जताई थी और कहा था “मै सौरव गांगुली के बयान से असहमत हूँ क्योकि उस समय चयनकर्ताओं ने युवराज सिंह को वापस अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शामिल करने का एक भावुक निर्णय नहीं लिया था, क्योकि यदि युवराज ने अपने आप खेलने के लिए फिट समझते है, तो उन्हें अवसर जरुर मिलना चाहिए क्योकि ये उनकी वापसी का बिलकुल सही समय था.”

गांगुली ने युवराज को शामिल करने पर चयनकर्ताओं पर साधा था निशाना

युवराज सिंह को कैंसर हो जाने के बाद जब वे वापस सही हो गए तो तब उन्होंने इंडिया टीम में अपनी वापसी के लिए दोबारा से तैयारी शुरू कर दी थी, जिसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें 2012 के वर्ल्ड कप की टीम के लिए टीम में चुना लिया था, जिसके बाद गांगुली ने चयनकर्ताओं के इस बयान से असहमती जताते हुए उनके इस निर्णय को भावुक करार दिया था.चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नही मिलेगी कप्तान कोहली, धोनी और युवराज जैसे स्टार खिलाड़ियों को जगह

कोहली का ध्यान भटक गया था आईपीएल के पहले सीजन में

Advertisment
Advertisment

कोहली ने अपने एक बयान में कहा था “जब मुझे आईपीएल में पहले सीजन के लिए आरसीबी की टीम के लिए खेलना था, तब मेरा ध्यान खेल से काफी भटक गया था, क्योकि उस समय मै अंडर 19 वर्ल्ड कप से खेलकर सीधे वापस आया था, और उस समय मुझे काई सारे विदेशी सितारों के साथ खेलना था, जिस कारण मेरा ध्यान काफी भटक गया था.”