टीम की हार से निराश मिताली ने कहा नहीं हूँ रिकॉर्ड से खुश, इस खिलाड़ी को ठहराया हार का जिम्मेदार 1
photo credit : Getty images

12 जुलाई को महिला क्रिकेट विश्व कप में भारत की महिला टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम से था, जिसे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एकतरफा बनाते हुए भारत के ऊपर 8 विकेट से जीत दर्ज की और विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली, वहीं भारतीय महिला टीम की लगातार दूसरी हार के बाद टीम को अपना आखरी ग्रुप मैच में जीतना जरुरी हो गया हैं, जो कि 15 जुलाई को न्यूजीलैंड की टीम के साथ हैं.रोहित शर्मा ने दिया था धोनी को जन्मदिन की मुबारकबाद जिसके बाद धोनी की बेटी जीवा से मिला रोहित को सरप्राइज

ऑस्ट्रलिया ने जीता टॉस ली गेंदबाजी

Advertisment
Advertisment
टीम की हार से निराश मिताली ने कहा नहीं हूँ रिकॉर्ड से खुश, इस खिलाड़ी को ठहराया हार का जिम्मेदार 2
photo credit : Getty images

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जिसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम के ओपनर टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम साबित हुए और टीम का पहला विकेट स्मृति मंधाना के रूप में 9 रन पर ही गिर गया, जिसके बाद क्रीज पर आयीं कप्तान मिताली राज ने संभल कर खेलते हुए पूनम राउत के साथ दूसरे विकेट के लिए 157 रन की साझेदारी की और टीम के लिए एक बड़े स्कोर की नीव रख दी. मिताली ने इस मैच में 69 रन की पारी खेली तो वहीं पूनम राउत ने शानदार शतक लगाते हुए 106 रन की पारी खेली.

अंतिम ओवरों में लगी विकटों की पतझड़

टीम की हार से निराश मिताली ने कहा नहीं हूँ रिकॉर्ड से खुश, इस खिलाड़ी को ठहराया हार का जिम्मेदार 3
photo credit : Getty images

भारतीय टीम की पारी एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन अंतिम के 10 ओवर में टीम के बल्लेबाजों ने तेज खेलने की कोशिश में अपने विकेट गवांते चले गए, जिसके बाद एक समय जो स्कोर 250 के पार जा रहा था वह सिर्फ 226 पर ही सीमित रह गया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस मैच में पेरी ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की और अपने 10 ओवर में सिर्फ 37 रन देकर दो विकेट हासिल किये.किसने क्या कहा: एक बार भारतीय टीम की जीत में चमकी स्मृति मंधाना, सहवाग से लेकर कैफ तक सभी कर रहे हैं तारीफ

ऑस्ट्रेलिया ने की शानदार शुरुआत

Advertisment
Advertisment
टीम की हार से निराश मिताली ने कहा नहीं हूँ रिकॉर्ड से खुश, इस खिलाड़ी को ठहराया हार का जिम्मेदार 4
photo credit : Getty images

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की ओपनिंग बल्लेबाजों ने टीम को इस मैच में एक अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की और टीम के इस मैच में जीत की आधारशिला को रख दिया. पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी के लिए आयीं कप्तान मेग लेनिंग ने एक छोर को अंत तक संभाले रखा और तीसरे विकेट के लिये एशले पेरी के साथ नाबाद 124 रन की साझेदारी की. मेग लेनिंग ने इस मैच में नाबाद 76 रन की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को इस मैच में 45.1 ओवर में जीत दिलाकर वापस लौटीं.

हमें कुछ और रन बनाने चाहिए थे

टीम की हार से निराश मिताली ने कहा नहीं हूँ रिकॉर्ड से खुश, इस खिलाड़ी को ठहराया हार का जिम्मेदार 5
photo credit : Getty images

विश्वकप में लगातार दूसरी हार के बाद भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा कि ” हमें लगा था कि हमने एक अच्छा स्कोर बनाया हैं जब हमने शुरू में ही अपना पहला विकेट खो दिया था, लेकिन इसके बाद मुझे इस बात का एहसास हुआ कि हमें इस मैच में कुछ और रन बनाने चाहिए थे. हमने बीच के ओवर में कम रन बनाये, लेकिन फिर भी 227 रन का टारगेट काफी अच्छा था. गेंदबाजों को और अधिक अच्छा करने की जरुरत थी. पिच से गेंद को अच्छी मदद मिल रही थी और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने इसका लाभ भी उठाया पर हम ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सके.”

रिकॉर्ड से खुश नहीं हूँ

टीम की हार से निराश मिताली ने कहा नहीं हूँ रिकॉर्ड से खुश, इस खिलाड़ी को ठहराया हार का जिम्मेदार 6
photo credit : Getty images

मिताली राज से जब मैच के बाद पूछा गया कि आप इस समय वनडे मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गयी हो तो उन्होंने इस पर कहा कि “मेरा करियर काफी लम्बा रहा हैं और ये सब उसी का हिस्सा हैं, लेकिन मैं अपने इस रिकॉर्ड से बिलकुल भी खुश नहीं हूँ, क्योकि हमारी टीम आज का मैच हार गयी है अब हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो की स्थिती का सामना करना पड़ेगा, क्योकि हमे यदि सेमीफाइनल में पहुंचना हैं, तो उस मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी, जिसके लिए हमें अपने खेल के स्तर को और अधिक ऊपर करना होगा.” पहले जन्मदिन पर इनसे आशीर्वाद जरूर लेते थे धोनी, लेकिन पिछले कुछ समय से पड़ा हुआ है सुखा