मैं भारतीय टीम में खेलने को लेकर काफी बेताब हूँ : अभिनव मुकुंद 1

तमिल नायडू के सबसे बढ़िया ओपनिंग बल्लेबाज अभिनव मुकुंद इस समय बहुत ही अच्छी फॉर्म में चल रहे है. मुकुंद इस समय चल रहे घरेलू रणजी ट्राफी में बेहद ही लाजवाब फॉर्म में नज़र आ रहे है और टीम के लिए काफी रन बना रहे है.

अभिनव का कहना है, कि मैं अपने अच्छे प्रदर्शन से राष्ट्रीय चयनकर्ताओ का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करना चाहता हूँ. भारत के लिए अभिनव मुकुंद साल 2011 में पांच टेस्ट मैच खेल चुके है. तब मुकुंद ने भारत के साथ वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के दौरे किये थे. पर टीम के लिए कुछ ख़ास प्रदर्शन करने में असफल रहे थे, जिसके बाद उन्हें कभी भी भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नही बनाया गया.

Advertisment
Advertisment

अभिनव मुकुंद भारत के सबसे बढ़िया घरेलू खिलाड़ी माने जाते है और पिछले काफी वक़्त से घरेलू क्रिकेट में लगातार बढ़िया खेल रहे है.

यह भी पढ़े: धोनी ने किया जिसका विरोध अब उसी के साथ इंग्लैंड के खिलाफ उतरेंगे विराट कोहली

इस समय मुकुंद तमिल नायडू के लिए रणजी टीम की कप्तानी कर रहे है. अभी तक प्रथम श्रेनी क्रिकेट में मुकुंद ने 8,100 रन बनाये हैं. 26 साल के उम्दा बल्लेबाज को टीम में पांच सालो से कोई मौका नही दिया गया.

तमिल नायडू के लिए उनका प्रदर्शन बहुत बढ़िया रहा है उन्होंने लगभग 60 की औसत से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रन बनाए है. मुकुंद ने जून 2011 में भारत के लिए अपना पहला मैच वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेला था. अपने पांच मैचों में साधारण प्रदर्शन के कारण और बाकि दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी के कारण मुकुंद ने अपना स्थान टीम से खो दिया था. पिछले एक वर्ष से मुकुंद बेहद अच्छी फॉर्म से गुजर रहे है और भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए बेताब है.

Advertisment
Advertisment

मुकुंद कहते है

”मुझे पूरी उम्मीद है कि चयनकर्ता मुझे इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू श्रृंखला में जरुर मौका देंगे. मैं भारतीय टीम में खेलने के लिए काफी बेताब हूँ.”

इंग्लैंड की टीम नवम्बर में पांच टेस्ट मैच खेलने भारत आ रही है.

अभिनव कने आगे कहा, कि

”मैं काफी टाइम अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूँ, और मैंने इस सत्र की शुरुआत भी बड़े स्कोर से ही की है. मेरी नज़र हमेशा भारतीय टीम में वापसी करने को रहती है. पांच वर्ष से मैं टीम से बाहर चल रहा हूँ और अब मेरी भूख काफी बढ़ गयी है भारतीय टीम के लिए खेलने को.”

मुकुंद को लगता है कि उनकी हालियाँ फॉर्म को देखते हुए भारतीय टीम के चयनकरता उन्हें टीम में जरुर मौका देंगे.  मुकुंद के अनुसार

”धर्मशाला में मैंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ बढ़िया शतक बनाया और भारतीय टीम के चयनकर्ता एम.एस.के.प्रसाद जो वह मुकाबला देख रहे थे पर मेरी उनसे कोई मुलाकात नही हो सकी. मुझे यकींन है वो टीम का चयन करते हुए मेरे बारे में भी जरुर सोचेगे.”

अभी तक इस सत्र में मुकुंद तीन शतक और दो अर्धशतक की बदौलत 569 रन बना चुके है मात्र नो पारियों में. मुकुंद को इस बात का दुःख है कि उनको टेस्ट खिलाड़ी होने के कारण वह पहचान नही मिली जो मिलनी चाहिये थी.

”कई लोगो ने मुझे नज़रंदाज़ किया है क्यूँकि मैं टी-20 क्रिकेट मैं उतना अच्छा प्रदर्शन नही कर पाता जितना की अन्य खिलाड़ी करते है. मैं किसी को यह साबित नहीं करना चाहता कि मैं कितना सर्वश्रेष्ठ हूँ, काफी समय से तीनो प्रारूपो में स्कोर कर रहा हूँ. आप अगर एक बड़ी पहचान हो तो सब सही है पर आखिर में यही देखा जाता कि किस खिलाड़ी के नाम कितने रन दर्ज है. मैं हमेशा अच्छा सोचता हूँ और अपने खेल पर ध्यान देता हूँ.”

मुकुंद ने आईपीएल को लेकर भी यह कहा कि

”आईपीएल किसी भी फर्स्ट क्लास खेलने वाले के लिए बेहद बढ़िया प्लेटफार्म है. आईपीएल के माध्यम से आप टीम में अपनी जगह बना सकते हो. मैंने भी आईपीएल से बहुत कुछ सीखा है. मेरे साथी खिलाड़ियों ने मेरी हर संभव मदद की है खेल को लेकर.”

अभिनव मुकुंद कि क्यों होनी चाहिये टीम में वापसी आइये डालते है एक नज़र:

इस समय भारत के चयनकर्ता भविष को देखते हुए टीम बना रहे है. इंग्लैंड के विरुद्ध होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चयनकर्ता मुरली विजय के साथ के.एल.राहुल के आलावा तीसरे ओपनर के तौर पर अभिनव मुकुंद को आजमा सकते है.

 भी पढ़े: जल्द भारत कों मिलने वाला है एक और युवराज सिंह, रणजी में आज लगाया दोहरा शतक

ऐसा इसलिय भी संभव है क्यूँकि शिखर धवन काफी लम्बे वक्त से टेस्ट मैचों में बढ़िया प्रदर्शन नही कर पाए है और न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में वापसी करने वाले गौतम गंभीर फॉर्म में तो जरुर है किन्तु उनकी फिटनेस और बढती उम्र उनके रास्ते भविष्य की भारतीय टीम से बांद कर सकते है. ऐसे में अभिनव मुकुंद ही ऐसे खिलाड़ी बचते है जिनको आने वाले समय को देखते हुए अभी से एक सही मौका देना चाहिये. यही भारतीय टीम के लिय इस समय बेहतर होगा.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.