ऋषभ पंत ने पहली बार कही मन की बात, विराट कोहली से इस वजह से लगता है डर 1

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम का भविष्य माने जाते हैं। उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वह भले ही उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन इसके बावजूद फैन्स और टीम मैनेजमेंट को उनसे काफी उम्मीद है। पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं।

ऋषभ पंत का टेस्ट में शानदार प्रदर्शन

ऋषभ पंत ने पहली बार कही मन की बात, विराट कोहली से इस वजह से लगता है डर 2

Advertisment
Advertisment

ऋषभ पंत को इंग्लैंड दौरे पर दिनेश कार्तिक के खराब फॉर्म के बाद डेब्यू करने के मौका मिला था। वहां उन्होंने सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में शानदार शतक बनाया था। उनका यह फॉर्म ऑस्ट्रेलिया में भी जारी रहा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी शुरुआत के बाद वह गलत शॉट खेलकर पवेलियन लौट जाते थे लेकिन सिडनी में खेले गया अंतिम टेस्ट मैच में उन्होंने 159 रनों की पारी खेली। इस सीरीज में वह चेतेश्वर पुजारा के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

विराट पर पन्त ने दिया बयान

ऋषभ पंत ने पहली बार कही मन की बात, विराट कोहली से इस वजह से लगता है डर 3

ऋषभ पंत ने हाल ही में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स की वेबसाइट के लिए दिए इंटरव्यू में कई खुलासे किये। उन्होंने बताया कि विराट कोहली के गुस्से से उन्हें सबसे ज्यादा डर लगता है।

Advertisment
Advertisment

पन्त ने कहा

“मैं किसी से नहीं डरता लेकिन विराट भइया के गुस्से से डर लगता है। लेकिन अगर आप सब कुछ सही तरीके से कर रहे हैं, तो उन्हें गुस्सा क्यों करना चाहिए। लेकिन अगर आप कोई गलती करते हैं और कोई आपसे नाराज हो जाता है..यह अच्छा है क्योंकि आप केवल अपनी गलतियों से सीखते हैं।”

विराट हुए थे नाराज

ऋषभ पंत ने पहली बार कही मन की बात, विराट कोहली से इस वजह से लगता है डर 4

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के चौथे मैच में विराट कोहली ऋषभ पंत से नाराज दिखे थे। ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को कॉपी करने की कोशिश में रन आउट छोड़ दिया था।

इस मैच में भारतीय टीम को करारी हार मिली थी। पन्त ने इसमें बल्लेबाजों को स्टंप करने का आसान मौका भी गंवा दिया था।

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।