स्वदेश लौट सरफराज ने खुद का बचाव करते हुए इन्हें ठहराया एशिया कप से बाहर होने का जिम्मेदार 1

एशिया कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ ख़ास नही रहा है.पाकिस्तान को भारत के खिलाफ दोनों मैचों और बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा टीम की बल्लेबाज़ी भी कुछ ख़ास नही रही है. ऐसे में अब पाक के कप्तान सरफराज अहमद ने कप्तानी को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कप्तानी की वजह से उन पर काफी ज्यादा दबाव है और इस वजह से वो सही से सो नही पा रहें हैं.

कप्तानी के दबाव में मैं सो नही पाया हूँ 

Advertisment
Advertisment

स्वदेश लौट सरफराज ने खुद का बचाव करते हुए इन्हें ठहराया एशिया कप से बाहर होने का जिम्मेदार 2

कप्तानी को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि

“देखिये हर कप्तान के ऊपर दबाव होगा. आप किसी भी देश के कप्तान हो,आप को दबाव हमेशा होता है. ये दबाव तब और ज्यादा बढ़ जाता है जब आप हार जातें हैं. आप तो मानेगे नही,लेकिन सच ये है कि मैं पिछली 6 रातों से सोया तक नही हूँ. इस बात पर शायद किसी को भरोसा भी नही होगा. ये आपकी  जिंदगी का हिस्सा है और आप को इससे आगे जाना होता है.”

मुझे सिर्फ खेलने से फर्क पड़ता है 

स्वदेश लौट सरफराज ने खुद का बचाव करते हुए इन्हें ठहराया एशिया कप से बाहर होने का जिम्मेदार 3

Advertisment
Advertisment

कप्तानी में आराम को लेकर बात करते हुए उन्होंने सरफराज ने कहा कि मैं लगातार 2015 के वर्ल्ड कप के बाद से लगातर खेल रहा हूँ. उन्होंने मुझसे आज तक आराम के लिए नही कहा है. ये मेरा काम है. ये काम चयनकर्ता का है और बोर्ड का है. मेरा काम देश के लिए खेलना और लगातार खेलना है. 

हार की वजह हम खुद है 

एशिया कप में हार को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि “एशिया कप में हार के जिम्मेदार हम खुद है. हमे खुद ही इस बात की जिम्मेदारी लेनी है. हमने ख़राब खेला है और इस वजह से ही हम एशिया कप से बाहर हो गए है. हमे अपनी बल्लेबाज़ी पर काम करना होगा. हमे काफी ज्यादा विकेट खोए हैं.”