विराट कोहली और सचिन की तुलना करते हुए शेन वार्न का विवादित बयान, इस दिग्गज को बताया सर्वश्रेष्ठ 1

आईपीएल के बाद ही अफगानिस्तान टेस्ट सीरीज और भारत का इंग्लैंड दौरा शुरू होने वाला है. इसके लिए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है. जिस पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज और राजस्थान के मेंटोर शेन वार्न ने कोहली का समर्थन करते हुए कहा है,कि कोहली इस बार इंग्लैंड की धज्जियां उड़ा देंगे.

कोहली हैं बेहतर खिलाड़ी 

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली और सचिन की तुलना करते हुए शेन वार्न का विवादित बयान, इस दिग्गज को बताया सर्वश्रेष्ठ 2

साथ ही वार्न ने सचिन से विराट कोहली की बराबरी करते हुए उन्हें सचिन से बेहतर बताया. सचिन और शेन वार्न को हमेशा एक दुसरे के प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखा गया है. कभी सचिन ने इस लड़ाई में बाजी मारी तो कभी गेंद वार्न के पाले में रही.

मुझे पसंद है कोहली का जुनून

विराट कोहली और सचिन की तुलना करते हुए शेन वार्न का विवादित बयान, इस दिग्गज को बताया सर्वश्रेष्ठ 3 

Advertisment
Advertisment

वार्न ने कहा,

“मुझे लगता है कि विराट जिस तरह से खेलते हैं और जिस तरह से लक्ष्य का पीछा करते है, वो शानदार है. मुझे नहीं लगता कि कोई भी ऐसा कर सकता है, यहां तक कि सचिन भी वो नहीं कर सकते जो विराट करता है. हम जानते हैं कि सचिन और ब्रायन लारा हमारी पीढ़ी के हर समय के दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे, लेकिन विराट और एबी डिविलियर्स को उन लोगों से अलग करना बहुत मुश्किल है. विराट उतना ही अच्छा है जितना मैंने देखा है. अद्भुत, शानदार खिलाड़ी विराट, मुझे उनकी ऊर्जा और जुनून बहुत पसंद है. मुझे यकीन है कि जब विराट दस साल बाद अपने खेल को खत्म करेंगें तब वह बिलकुल उसी तरह बोलेंगे जैसे सचिन बोलते हैं.”

विराट कर रहे हैं तैयारी 

विराट कोहली और सचिन की तुलना करते हुए शेन वार्न का विवादित बयान, इस दिग्गज को बताया सर्वश्रेष्ठ 4

साथ ही विराट के काउंटी क्रिकेट में खेलने के फैसले की तारीफ करते हुए वार्न ने कहा,

“इंग्लैंड में अपने खराब रिकॉर्ड को देखते हुए विराट कोहली ने इस बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए काउंटी टीम सरे के साथ खेलने का करार किया है. सरे के साथ एक महीने तक खेलने के बाद कोहली इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज भी खेलेंगे. इसका मतलब है कि टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले उन्हें इंग्लैंड की परिस्थितियों से तालमेल बिठाने का पर्याप्त समय मिल जाएगा.”