चैम्पियन्स ट्राफी में जगह न मिलने के बाद पहली बार छल्का अजिंक्य रहाणे का दर्द, कह दी ये बड़ी बात 1
India's Ajinkya Rahane plays a shot during the third One Day International (ODI) match between West Indies and India, at the Sir Vivian Richards Cricket Ground in St. John's, Antigua, on June 30, 2107. / AFP PHOTO / Jewel SAMAD (Photo credit should read JEWEL SAMAD/AFP/Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ और टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे इन दिनों बहुत ही शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. हाल में ही हुई वनडे सीरीज में भी अजिंक्य रहाणे का बल्ला खूब चला और रहाणे ‘मैन ऑफ़ द सीरीज‘ का ख़िताब जीतने में सफल रहे. वेस्टइंडीज़ दौरे पर अजिंक्य रहाणे की शानदार फॉर्म में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए कई सुखद चिंताए खड़ी कर दी हैं. दरअसल अब सभी यही सोच रहे हैं, कि जब श्रीलंकाई दौरे पर टीम के मुख्य सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा की टीम में वापसी हो जायेंगी, तब एक बार फिर से अजिंक्य रहाणे को 12 मैन की भूमिका अदा करनी पड़ेंगी.  विडियो: उनादकट की शानदार गेंदबाज़ी को देख सरेआम स्टेडियम में ये क्या करने लगी रहाणे और मनोज तिवारी की पत्नी

चैंपियंस ट्रॉफी में भी नही मिल था मौका 

Advertisment
Advertisment

चैम्पियन्स ट्राफी में जगह न मिलने के बाद पहली बार छल्का अजिंक्य रहाणे का दर्द, कह दी ये बड़ी बात 2

आप सभी को याद दिला दे, कि इंग्लैंड और वेल्स में हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी हमने देखा था, कि टीम में रोहित शर्मा की वापसी हुई थी और अजिंक्य रहाणे को टीम के लिए एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया था. पूरे टूर्नामेंट क दौरान अजिंक्य रहाणे मात्र एक 12 मैन की भूमिका में ही रह गये थे.

टीम में मौका ना मिलने और 12 मैन बनाये जाने पर अजिंक्य रहाणे ने पीटीआई को दिए अपने इंटरव्यू में कहा, कि   लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान के बोर्ड पर अपना नाम देख बेहद गर्व हुआ : अजिंक्य रहाणे

”देश के लिए खेलना एक बहुत बड़ी और बेहद ही सम्मान की बात हैं. देश के लिए खेलते हुए आप अंतिम ग्याराह में हो या 12 मैन की भूमिका में दोनों ही बहुत बड़ी बात हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ड्रिंक्स लेकर मैदान पर जाते हुए मुझे बिलकुल भी बुरा नहीं लगा और इसके लिए मुझे किसी से कोई शिकायत भी नही हैं.” 

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज़ श्रृंखला को लेकर कहा

चैम्पियन्स ट्राफी में जगह न मिलने के बाद पहली बार छल्का अजिंक्य रहाणे का दर्द, कह दी ये बड़ी बात 3
(Photo by : Getty Images)

हाल में ही भारतीय टीम का वेस्टइंडीज़ का दौरा समाप्त हु हैं. वेस्टइंडीज़ के दौरे पर टीम के सलामी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे ने बहुत ही लाजवाब खेल दिखाया और उनके बल्ले से पांच मैचों में सबसे ज्यादा 67.20 की अद्दभुत के साथ 336 रन निकले. दौरे के बारे में बात करते हुए अजिंक्य रहाणे ने कहा, कि    धोनी और रहाणे ही नहीं, बल्कि यह खिलाड़ी भी कर चुके हैं नॉन फेमस लड़कियों से शादी

”यह श्रृंखला मेरे एकदिवसीय करियर के लिए बहुत अहम थी. मुझे इस बात की बहुत ज्यादा ख़ुशी हैं, कि मैं हर मैच में रन बनाने में सफल रहा. मुझे जिम्मेदारी दी गयी थी, कि इस टीम के विरुद्ध अच्छा प्रदर्शन करू और कामयाब रहा. वेस्टइंडीज़ के पिचों पर काफी अलग तरह से पेश आना पड़ता हैं. इसी तरह के विकटों पर आपको संयम से खेलने की जरूरत होती हैं.”

बल्लेबाज़ी क्रम की चिंता 

चैम्पियन्स ट्राफी में जगह न मिलने के बाद पहली बार छल्का अजिंक्य रहाणे का दर्द, कह दी ये बड़ी बात 4
photo credit : Getty images

अजिंक्य रहाणे को लेकर कई बार यह सवाल उठते रहते हैं, कि अगर वह टीम की प्लेयिंग xi का हिस्सा होगे, तो किसी क्रम पर खेलते हुए दिखाई देंगे. इस पर बात करते हुए रहाणे ने कहा,

जब आप देश के लिए खेल रहे होते, तो इस बात पर ध्यान नहीं देना चाहिए, कि आप कौन से क्रम पर खेल रहे हो. टीम के कप्तान और टीम के कोच आपको जिस क्रम पर खेलने का मौका देंगे आपको खेलना पड़ेंगा. मैं हमेशा टीम के लिए अपना 100 % देने का प्रयास करता हूँ.”     रहाणे ने बताया क्यों जरूरी था वेस्टइंडीज के खिलाफ दमदार प्रदर्शन

चैम्पियन्स ट्राफी में जगह न मिलने के बाद पहली बार छल्का अजिंक्य रहाणे का दर्द, कह दी ये बड़ी बात 5

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.