शिखर धवन को सचिन, सहवाग, गावस्कर नहीं बल्कि इस दिग्गज की बल्लेबाजी में आता है आनंद 1

भारतीय टीम से पिछले काफी समय से बाहर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस समय आईपीएल में अपना ध्यान केन्द्रित किए हुए है। आईपीएल की टीम सनराईजर्स हैदराबाद की टीम के सलामी बल्लेबाज के रूप में शिखर धवन ने इस आईपीएल में अब तक मिला जुला प्रदर्शन किया है। लेकिन शिखर धवन एक बार फिर से भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिश में लगे हुअए है।

सनराईजर्स हैदराबाद के लिए शिखर धवन ने इस आईपीएल में अबतक कोई ऐसी खास पारी नहीं खेली है। वो स्टार्ट जरूर कर रहे है लेकिन अपने स्कोर को बड़े रन में बदल नहीं पा रहे है। शिखर धवन आईपीएल को भारतीय टीम में वापसी के लिए बहुत शानदार मंच मानते है। पिछले मैच में कोलकाता नाईट राईडर्स के खिलाफ 22 गेंदो में 23 रन ही बनाने वाले शिखर धवन की टीम सनराईजर्स हैदराबाद की टीम 173 रन भी नहीं बना पाई थी।शिखर धवन ने लगाया चौका, जिसके बाद उनकी टीम के कोच और पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ लक्षमण हुए खफा

Advertisment
Advertisment

शिखर धवन ने टेलीग्राफ को दिए इंटरव्यू में कहा कि, “हर टूर्नामेंट एक साधन की तरह होता है। रणजी ट्रॉफी, दुलिप ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी और आईपीएल मेरे लिए ये ही एक रास्ता है। पिछली बार मैनें घरेलु क्रिकेट में ही अपने प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम का रास्ता तय किया था। और मेरा प्रदर्शन इन सब चीजों को एक बार फिर से पीछे छोड़ेगा। ये एक बल्लेबाज का आत्मविश्वास बढ़ाएगा।”

शिखर धवन को उनके रोल मॉडल के बारे में पुछने पर इस बल्लेबाज ने कहा कि “वैसा कोई मेरा विशेष रोल मॉडल नहीं है। लेकिन मैं युवी की बल्लेबाजी का बहुत आनंद लेता हूं। लेकिन मेरे लिए चेतेश्वर पुजारा का धेर्य की बहुत पसंद करता हूं। सचिन तेंदुलकर से हमेशा मुझे सकारात्मता मिली है। जो मेरे लिए खास है।”भाग्य के कारण इस खिलाड़ी ने आईपीएल में दिलाई अपनी टीम को बड़ी जीत