घर के शेर कहे जाने से दुखी नहीं है डेविड वार्नर, खुद के खराब प्रदर्शन पर दिया खास बयान 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर- गावस्कर सीरीज में अब तक ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर का बल्ला बिलकुल खामोश रहा है. डेविड वार्नर ने भारत के खिलाफ़ खेली 6 इनिंग में मात्र 21.83 के औसत से 131 रन बनाये है. डेविड वार्नर की पत्नी कैंडिस वार्नर ने ट्वीटर पर भारत के लिए किया गंदे शब्दों का प्रयोग, भड़के प्रसंशक

अपने ख़राब प्रदर्शन के बाद भी डेविड वार्नर ने कहा, “मैं इस समय शानदार महसूस कर रहा हूँ और बहुत अच्छे से बॉल को हिट कर रहा हूँ, लेकिन मेरे प्रदर्शन पर सवाल बस इसलिए उठ रहे है, क्योंकि मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे, जिसकी मुझे कोई चिंता नहीं है.”  

Advertisment
Advertisment

डेविड वार्नर ने कहा, “मैं बल्ले से रन न निकलने की वजह से बिलकुल भी अपने खेल में बदलाव करने की नहीं सोच रहा हूँ. मुझे पता यह कुछ समय के लिए है, कुछ समय बाद मेरे बल्ले से रन भी निकलेंगे, इसलिए बस मैं लगातार अभ्यास करना चाहता हूँ.”     स्पिन खेलने के लिए वार्नर को गांगुली से मदद लेनी चाहिए: माइकल क्लार्क

डेविड वार्नर अपने टेस्ट करियर में 18 शतक लगा चुके है, जिसमें से 14 शतक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में लगाये है और 2 साउथ अफ्रीका में और 1 पाकिस्तान के खिलाफ़ दुबई में.

डेविड वार्नर ने अपने इस प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा, “मुझे अपने आँकड़ो से कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं सिर्फ अपनी टीम को जीतता हुआ देखना चाहता हूँ. ऐसा कुछ भी नहीं है, कि मैं विदेशी सतह पर नहीं खेल सकता. यह सिर्फ खेल है और इसमे बस अच्छी शुरुआत की जरुरत होती है, जो मुझे इस सीरीज पर नहीं मिली और इसी वजह से मेरा प्रदर्शन अब तक सही नहीं चला है.” बल्ले के आकार में परिवर्तन के नियम पर भड़के डेविड वार्नर ने क्लब को लगाया फटकार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर- गावस्कर सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके है. जिसमें दोनों टीम 1-1 मैच जीत चुकी है और एक मैच ड्रा हो चुका है. इस सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला में खेला जायेगा.

Advertisment
Advertisment