कोहली की कप्तानी पर उनकी टीम के इस खिलाड़ी को अभी भी है शक 1

विराट कोहली इस समय के विश्व में सबसे अच्छे बल्लेबाज और कप्तान जिनकी कप्तानी में भारत की टीम कों टेस्ट मैचों में नंबर 1 टीम बनी और आईसीसी की गदा भी इस साल भारत की टीम कों मिली जिसके बाद कोहली की हर तरफ पुरे विश्व में काफी तारीफ़ भी हुई.हार से हताश एबी डिविलियर्स ने व्यक्त की अपनी निराशा

कोहली एक आक्रामक कप्तान के रूप में जाने जाते है, जो कि जब कप्तानी करने आते है तो अपनी टीम का हर समय एक कप्तान के रूप में हौसला बढ़ाते रहते है इस समय कोहली भारत के लिए हर फॉर्मेट में कप्तानी का भार संभाल रहे है.विश्व के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने किया चैम्पियन्स ट्राफी के विजेता की घोषणा

Advertisment
Advertisment

लेकिन विराट कोहली के सबसे अच्छे दोस्त और उनकी आरसीबी टीम के साथी एबी डिविलियर्स कहा कि “मै पहले विराट कों कप्तान के रूप में संदेह की नजर से देखता था और लेकिन उन्होंने जिस तरह से अपने आप को साबित किया है वह काफी काबिलेतारीफ है.”

इसके बाद एबी डिविलियर्स ने आगे कहा कि “मै कोहली की अगुवाई करने का ढंग की प्रशंसा करता हूँ एक कप्तान के रुप मे उन्होंने अपने आप कों हर जगह साबित किया है और लेकिन जब लोग मुझसे शुरू में कोहली  के पास कप्तानी के गुण हैं पूछते थे तो तब कोहली पर शक होता था.”

एबी डिविलियर्स ने आगे कहा कि “मैंने सोचा कि कोहली बहुत भावुक खिलाड़ी है लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह अपने रिएक्शन के साथ काफी भावनात्मक है मुझे लगता है और मुझे लगता है कि उन्होंने इससे छुटकारा पाने का तरीका मिल गया है.”

कोहली इस समय कंधे की चोट के कारण आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पा रहे है लेकिन उन्हें अपने जल्द ठीक होने की उम्मीद है और जल्द ही वे पूरी तरह से फिट हो कर आईपीएल में अपनी टीम की कप्तानी करने उतर सकते है.सिर्फ एक पारी से एबी डिविलियर्स ने तोड़ा भारत के सभी दिग्गज खिलाड़ियों का रिकॉर्ड

Advertisment
Advertisment