एशिया कप-2018 में ख़राब प्रदर्शन के कारण श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को कप्तानी गंवानी पड़ी. श्री लंका क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित वनडे टीम का कप्तान दिनेश चंडीमल को बनाया गया. इस पर अब मैथ्यूज की प्रतिक्रिया सामने आयी है.
एशिया कप में श्रीलंका टीम की बल्लेबाजी बेहद ख़राब रही. कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नही बना सका. पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 137 रनों से हार का सामना करना पड़ा. जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ भी श्रीलंका को 91 रनों से बड़ी हार मिली. जिसके चलते श्रीलंका एशिया कप के पहले राउंड से ही बाहर हो गयी. जिसका खामियाजा कप्तान मैथ्यूज को भुगतना पड़ा है.
‘मुझे बनाया जा रहा बलि का बकरा’
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड द्वारा मैथ्यूज से तत्काल प्रभाव से कप्तानी छोड़ने के लिए कहा गया. बोर्ड द्वारा द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक ”राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने मैथ्यूज से बतौर कप्तान अपनी जिम्मेदारियां तुरंत छोड़ने के लिए कहा है”
वहीं मैथ्यूज ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को लिखे पत्र में कहा कि ”एशिया कप में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका के खराब प्रदर्शन की इस पूरी कहानी में मुझे बलि का बकरा बनाया जा रहा है”
टेस्ट टीम के कप्तान दिनेश चंडीमल को वनडे और टी-20 दोनों की कप्तानी सौंप दी गयी है. अक्टूबर में इंग्लैंड टीम श्रीलंका दौरे पर आने वाली है. इस दौरान वनडे सीरीज, एक टी-20 और अंत में टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
श्रीलंका टीम एशिया कप की पांच बार चैंपियन रह चुकी है. पिछली बार वह 2014 में चैंपियन बनी थी. ऐसे में श्रीलंका से इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नही थी. अफगानिस्तान जैसी टीम से हारना श्रीलंका के लिए बेहद शर्मनाक बात रही.
लंबे समय बाद टीम में वापसी करने वाले लसित मलिंगा ने पहले मैच में 10 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट निकाले थे. मगर उनका ये प्रदर्शन टीम के लिए पर्याप्त नही हो सका.