वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज और कप्तान जैसन होल्डर ने भारत-वेस्टइंडीज मुकाबले की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से बात करते हुये कहा, की आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुये उन्होंने धोनी से बहुत कुछ सिखा है.

होल्डर ने कहा:

Advertisment
Advertisment

“मैंने धोनी से काफी कुछ सीखा है. वह बहुत अच्छा कप्तान है. वह ऐसा खिलाड़ी है जिसकी ड्रेसिंग रूम में इज्जत है”

वेस्टइंडीज की तरफ से 30 वनडे मैच खेल चुके होल्डर ने कहा, वो सिर्फ धोनी से ही नहीं बल्कि एबी डिविलियर्स से भी प्रेरणा लेते है.

“यदि मैं अपने करियर की बात करूं तो फिर मैं केवल महेंद्र सिंह धोनी बल्कि उन अन्य सफल खिलाड़ियों से भी प्रेरणा लेता हूं जिन्होंने इससे पहले क्रिकेट खेली है. मैं प्रत्येक खिलाड़ी से कुछ सीखने की कोशिश करता हूं.”

होल्डर से जब यह पूछा गया, कि क्या उनकी टीम कल वाका में जीत दर्ज कर सकती है, तो उन्होंने कहा:
“मैंने पहले भी कहा है कि क्रिकेट में एक दिन का प्रदर्शन मायने रखता है. पिछले दिनों मैंने बेहतरीन बल्लेबाज (एबी डिविलियर्स) का सामना किया जो कि शानदार फार्म में है. लेकिन मुझे लगता है कि कल यदि हम अधिक अनुशासित होकर खेले तो हम उनसे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. कम से कम हम उन पर दबाव बनाकर पारी समाप्त करने की कोशिश कर सकते हैं.”

Advertisment
Advertisment

उन्होंने आगे कहा:

“निश्चित तौर पर उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं, जो फार्म में हैं. सभी जानते हैं कि विराट पिछले कुछ वर्षो से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. उनके पास शिखर धवन है, जो काफी अच्छी फार्म में है. इसके अलावा सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी भी हैं. लेकिन मुझे उम्मीद है, कि हमारे गेंदबाज अपनी रणनीति के अनुसार प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे.”

जब उनसे कल के मैच की रणनीति के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा:

“लेकिन उनकी बल्लेबाजी लाइन अप काफी अच्छी है और उसके पास काफी अच्छे खिलाड़ी हैं. हमने उनके लिये रणनीति बनायी है और कल हम इस पर अमल करने की कोशिश करेंगे.”