मिस्बाह उल हक़ ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले की भविष्यवाणी, बताया कौन बनेगा इस साल चैम्पियन 1

जून में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में अब ज्यादा समय का वक़्त नहीं बचा हैं. 1 जून से इंग्लैंड और वेल्स में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने वाला हैं. जिसके लिये सभी टीमों ने अपनी अपनी कमर कस ली हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, हमेशा इंडिया के लिए खेलना चाहता हूँ

चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार भी पिछली बार की तरह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की टॉप आठ टीमें हिस्सा लेंगी. जिनको दो दो भागों में बांटा गया हैं. फ़िलहाल चैंपियंस ट्रॉफी इन दिनों विश्व भ्रमण पर निकली हुई हैं.

Advertisment
Advertisment

गुरूवार, 30 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान पहुंची. जहाँ क्रिकेट फैंस ने इसका जमकर दीदार किया. गुरूवार को चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान के कराची में थी. जहाँ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी, यूनिस खान और टेस्ट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक भी मौजूद थे. #FLASHBACK आज ही के दिन मिली थी 2011 विश्वकप की सबसे बड़ी जीत, जिसका जश्न फाइनल से ज्यादा मनाया गया था

चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में बात करते हुए मिस्बाह उल हक ने कहा, कि ”चैंपियंस ट्रॉफी कोई आसान सा टूर्नामेंट नहीं हैं. यह एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट हैं. पाकिस्तान ने आज तक यह ख़िताब नहीं जीता हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें हिस्सा लेंगी और इन सभी टीमों के विरुद्ध पाकिस्तान का रिकॉर्ड अच्छा हैं. मुझे पूरा यकीन हैं, कि सरफराज अहमद की कप्तानी में हमारी टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगी और ख़िताब जीतने में कामयाब रहेंगी.”

मिस्बाह उल हक ने कहा, कि ”अगर पाकिस्तान की टीम वाकई में यह ख़िताब जीतने में कामयाब रही तो देश में क्रिकेट का और ज्यादा विकास होगा.” IPL 10: इन 5 गेंदबाजो ने डाले है आईपीएल इतिहास में अब तक के सबसे बढ़िया स्पेल, जब बेबस नजर आये थे विरोधी टीम के बल्लेबाज

आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि मिस्बाह उल हक ने 2015 एकदिवसीय विश्व कप के बाद वनडे टीम से सन्यास ले लिया था.

Advertisment
Advertisment

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.