चैम्पियन्स ट्राफी में खराब बल्लेबाजी के बाद अब बल्लेबाजी छोड़ यह काम करना चाहते है शब्बीर रहमान 1
photo credit: google

बांग्लादेश का चैंपियंस ट्राफी में प्रदर्शन काफी शानदार रहा था. बांग्लादेश की टीम ने चैंपियंस ट्राफी में सेमीफाइनल तक का सफ़र तय किया था. जहाँ उसे भारत के हाथों के हार का सामना करना पड़ा था. चैंपियंस ट्राफी के दौरान बांग्लादेश ने बड़ा बदलाव करते हुए युवा खिलाड़ियो शब्बीर रहमान को ऊपर खेलने के लिए भेजा था. हालांकि बांग्लादेश का यह प्रयोग ज्यादा सफल नही रहा था और शब्बीर रहमान का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा था. ऐसे में आलोचकों ने उन्हें बल्लेबाज़ी पर ध्यान देने को कहा था,  लेकिन शब्बीर का मानना है कि उनकी बल्लेबाज़ी में कोई कमी नही हैं.

 गेंदबाज़ी पर ध्यान देना होगा 

Advertisment
Advertisment
चैम्पियन्स ट्राफी में खराब बल्लेबाजी के बाद अब बल्लेबाजी छोड़ यह काम करना चाहते है शब्बीर रहमान 2
photo credit: google

 

विराट के कोच ने बताया किसे लेनी चाहिए टीम इंडिया में अनिल कुंबले की जगह, सहवाग नही बल्कि इस दिग्गज पर जताया भरोसा

चैंपियंस ट्राफी में बल्लेबाज़ी में कुछ खास न कर पाने के बाद शब्बीर ने कहा कि इसमें कोई शक नही हैं, कि मुझे अपनी बल्लेबाज़ी पर काम करने की जरूरत हैं, लेकिन मुझे ये भी भरोसा है कि मेरी बल्लेबाज़ी ठीक है. सिर्फ गलत वक़्त के वजह से मैं रन नही बना पा रहा हूँ. ऐसे में मैंने सारा ध्यान अपनी गेंदबाज़ी पर लगा दिया हैं. मुझे इस बात से कोई फर्क नही पड़ता है कि लोग क्या सोचते है और क्या बोलते हैं. मुझे पता है कि मेरी बल्लेबाज़ी में कोई कमी नही हैं.ऐसे में मैं अपनी बल्लेबाज़ी के अलावा अपनी गेंदबाज़ी से भी टीम में योगदान देना चाहता हूँ.

 टेस्ट टीम में बनानी है जगह 

Advertisment
Advertisment
चैम्पियन्स ट्राफी में खराब बल्लेबाजी के बाद अब बल्लेबाजी छोड़ यह काम करना चाहते है शब्बीर रहमान 3
google

विडियो : शाहिद अफरीदी ने भी बाप बेटा वाली पर बात पर भारत पर कसा तंज,अब इतने दिन बाद दिया सहवाग को करारा जवाब

ऑस्ट्रेलिया टीम को आने वाले समय में बांग्लादेश का दौरा करना है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तैयारियों के बारें में बोलते हुए उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम यहाँ आ रही हैं.ऐसे में मेरा सारा ध्यान खुद को तैयार करने में हैं ताकि मैं टेस्ट टीम में जगह बना सकूँ. मुझे टेस्ट टीम का भी नियमित सदस्य बनाना है. अगर मुझे एक अच्छा खिलाड़ी बनाना है तो मुझे टेस्ट मैच में भी अच्छा करना होगा. मैं टेस्ट मैच में भी अच्छा करना चाहता हूँ.