जाट आरक्षण के समय मैंने मौत को बेहद करीब से देखा : नितिन सैनी 1

हरियाणा के सलामी बल्लेबाज़ नितिन सैनी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है, कि कैसे इस साल उनके साथ ऐसा कुछ हुआ, कि अब उन्हें क्रिकेट के मैदान में किसी भी चीज़ का कोई डर नहीं है.

सैनी ने कहा,

Advertisment
Advertisment

“मेरे साथ जो कुछ इस साल के शुरुआत में हुआ, उसने मुझे मानसिक तौर इतना ताकतवर बना दिया है, कि अंब मुझे क्रिकेट के मैदान पर किसी भी चीज़ का डर नहीं है. अब क्रिकेट के मैदान पर कुछ भी मुझे बदल नहीं सकता.”

यह भी पढ़े : आकाश चोपड़ा ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी पर दिया विवादित बयान

नितिन सैनी का बल्ला इस साल खूब बोला और क्वाटर फाइनल मुकाबले से पहले, उन्होंने नौ मैचों में 926 रन बनाए. लेकिन यह साल उनके लिए काफी मुश्किल भी रहा, क्रिकेट के हिसाब से नहीं बल्कि निजी ज़िन्दगी के हिसाब से.

इस साल की शुरुआत में हरियाणा के रोहतक शहर में जाट आन्दोलन नाम का एक ऐसा भयंकर तूफ़ान आया, जिसने पूरे हरियाणा को हिला कर रख दिया. इसी भयंकर तूफ़ान में आम जनता के साथ फसे एक युवा और उभरते हुए क्रिकेटर नितिन सैनी.

Advertisment
Advertisment

नितिन ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए अपनी दर्दनाक बात सुनाते हुए कहा,

“आन्दोलन के समय हम अपने घर की छत पर छिपे हुए थे और उस समय मैंने कुछ तस्वीरे खींची और विडियो बनाई, यह सोच कर, कि अगर बाख गए तो किसी को दिखायेंगे और अगर नहीं बचे तो कोई न कोई तो इसे देख ही लेगा.”

यह भी देखें : विडियो : 97 पर आउट होने के बाद भी शतक बना गए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ

सैनी ने आगे कहा,

“17 फ़रवरी को मैं दिल्ली जा रहा था, फ़ूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया के लिए मैच खेलने के लिए. मैं सुबह जल्दी निकला और उस समय वहा इतनी भीड़ नहीं थी और सभी आंदोलनकारी काफी शांत थे. लेकिन जिस समय मैं वापस आया तब सभी रोड ब्लॉक कर दिए गए थे.”

नितिन सैनी की माँ ने बताया,

“हम सब लोग नीचे बैठे हुए थे. कि आचानक से हंगामा शुरू हो गया और एक दम से लोगों के फ़ोन आने लगे और न्यूज़ पर यह खबर आई. हमे उस समय भी लगा, कि यहाँ तो अपने ही लोग है और हमारे घर के पास में ही पुलिस स्टेशन भी है तो कोई घबराने वाली बात नहीं है.”

यह भी पढ़े : BREAKING NEWS : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विराट कोहली को बनाया अपनी टेस्ट टीम का कप्तान

नितिन ने अंत में बताया, कि लोगों का एक झुण्ड हमारे घर से केवल 20 फीट की दूरी पर था और इसी बीच मैंने अपने एक दोस्त को अपनी जान गवाते हुए भी देखा. उस समय आपका दिमाग काम करना बंद कर देता है और आप को ऐसा लगता है, कि अगर एक जान जाने से सब शांत हो जाए, तो आप सोचते है कि यह सही है.

नितिन सैनी फिलहाल हरियाणा और झारखण्ड के बीच रणजी ट्राफी का क्वाटर फाइनल मैच खेल रहे है.

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...