आखिर कौन हैं वो तीन बड़े भारतीय खिलाड़ी, जिनसे मिलने को बेताब हैं राशिद खान 1

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में खुद को बेहतर साबित किया है। हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ हुई तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की। इस टीम के प्रतिभाशाली गेंदबाज राशिद खान ने सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में 5 विकेट लिये थे। राशिद लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने आईपीएल के साथ कैरेबियन प्रिमियर लीग में भी जगह बना ली है।  तो इस वजह से मैक्सवैल नहीं खेल सकते हैं भारत के खिलाफ टेस्ट मैच, कारण जान आप भी रह जायेंगे दंग

गौरतलब है, कि अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान पहली बार आईपीएल में खेलेंगे। आईपीएल का 10वां संस्करण 5 से अप्रेल से शुरू हो रहा है। वहीं राशिद को सनराईजर हैदराबाद ने 4 करोड़ रूपये में खरीदा है। जबकि इनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था। राशिद के साथ अफगानिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद नबी को भी हैदराबाद ने खरीद है। इनका बेस प्राइस 30 लाख रूपये था और इतने में ही ये बिके हैं।

Advertisment
Advertisment

राशिद ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, ”मै और नबी आईपीएल नीलामी को लाइव देख रहे थे। हम इस दौरान काफी उत्सुक और परेशान थे। हमारे उत्सुकता की वजह नीलामी थी, जबकि हम परेशान इसलिए थे कि हमें खरीदा जायेगा या नहीं। जब इमरान ताहिर को नहीं खरीदा गया तब हमने उम्मीद छोड़ दी थी।”  मुरली विजय के चोटिल और अभिनव मुकुंद के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद एक बार फिर गौतम गंभीर पर होंगी चयनकर्ताओ की निगाहें

आगे उन्होंने कहा, ”आईपीएल नीलामी की सुबह मेरे परिवार ने मुझे जगाया। तब से मैं लगातार लाइव देख रहा था। मुझे विश्वास था कि मुझे इस बार खरीदा जायेगा। क्यों कि पिछले टी-20 विश्व कप और एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन जब स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर को नहीं खरीदा गया तब मुझे लगा कि शायद फ्रेंचाईजी स्पिन गेंदबाजों में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। उस वक्त मैं काफी तनाव में था। लेकिन इसके बाद हैदराबाद ने मुझे खरीद लिया। यह मेरे लिए अविश्वसनीय था। हालांकि मैं काफी खुश था।”

आपको बता दें, कि राशिद पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफ्रीदी को अपना रोल मॉडल मानते हैं और उनका कहना है, कि वो शाहिद की तरह गेंदबाजी करना चाहते हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं। आईपीएल में खेलना मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धी है। राशिद ने कहा कि मैच के दौरान युवराज सिंह, डेविड वार्नर, केन विलियम्सन और शिखर धवन से मिलने का मौका मिलेगा। जो कि मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी। स्पिन खेलने के लिए वार्नर को गांगुली से मदद लेनी चाहिए: माइकल क्लार्क

हैदराबाद की तरफ से खेलना भी मेरे लिए बड़ी उपलब्धी होगा। क्यों कि इस दौरान वार्नर और युवराज से बड़े खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा।

Advertisment
Advertisment

राशिद भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, महेन्द्र सिंह धोनी और विरेन्द्र सहवाग से भी मिलना चाहते हैं। उनका कहना ,है कि इन सभी खिलाड़ियों से प्रेरणा मिलती है। मैं सचिन मेरे आदर्श हैं। मैं उनसे सीखना चाहता हूं। #WTF बाबा गुरमीत राम रहीम ने किया बड़ा दावा कहा उन्होंने कोहली को दोहरा शतक बनाना सीखाया