ब्रेट ली ने धोनी को दी ये सलाह, स्मिथ की तारीफ में बांधे पुल 1

इस आईपीएल में धोनी की फॉर्म बेहद ख़राब रही हैं और अपनी फॉर्म के लिए संघर्ष करते नज़र आएं हैं. वही युवा विकेटकीपर ऋषभ पन्त और संजू  ने दिल्ली की तरफ से बेहद शानदार प्रदर्शन किया हैं.

ब्रेट ली अपने नए प्रोजेस्ट ‘बॉलिंग मास्टर्स’ को लेकर इंडिया टुडे से बात की और आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बात की:   विडियो : आशीष नेहरा का यह अवतार आपने आज से पहले कभी नहीं देखा होगा

Advertisment
Advertisment

धोनी लगातार फ्लॉप हो रहे हैं.ऐसे में आप क्या कहेंगे?

“धोनी आप भी जानते है, कितना अच्छा बल्लेबाज़ हैं. लगातार फ्लॉप होने से उसके ऊपर भी दबाव हैं. क्या पता आने वाले मैचों में वो अच्छा प्रदर्शन करे.”

पंत और संजू सैमसन पर ली ने कहा,

“युवा बल्लेबाज़ ऋषभ और संजू लगातार अच्छा कर रहें हैं. ऐसे में आप के ऊपर दबाव तो होता ही हैं. लेकिन ये अच्छा है. इससे आप खुद को और अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं.”

Advertisment
Advertisment

अब आप विश्लेषक बन गए हैं . धोनी को भविष्य को ले कर कुछ कहना चाहगे . 

मैं अभी पूरी तरह से  विश्लेषक नही बना हूँ. मैं धोनी से सिर्फ यही कहना चाहूँगा की वो अपना गेम खेले और जैसे खेलते आएं हैं. वैसा ही खेलें, हम सब जानते हैं वो कितने शानदार खिलाड़ी हैं .  धोनी के खेल को लेकर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान, तीन पारियों में फ्लॉप होने के बाद धोनी को अच्छा टी-20 बल्लेबाज़ नहीं मानते गांगुली

विराट कोहली की टीम में वापसी को आप कैसे देखते हैं. क्या इसका असर पुरे सत्र पर पड़ेगा. 

बेशक. इसका असर तो पड़ेगा. आप हमेशा एक अच्छा खेल देखना चाहते हैं. ऐसे में मैदान पर अगर कोई चोटिल होकर बाहर हो जाए तो ख़राब लगता हैं.लेकिन एक बार फिर कोहली को मैदान में देखना अच्छा हैं. उम्मीद करते हैं की वो अच्छा करेंगे.

स्मिथ की बात करते हैं. क्या वे भी इस आईपीएल में विराट कोहली जैसा प्रदर्शन कर सकते हैं जैसा विराट ने आखिरी सत्र में किया था. 

स्मिथ अपने जीवन के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहें हैं. ऐसे में उनको खेलते देखना अच्छा  लगता हैं. कोहली इस समय सबसे अच्छा हैं. और स्मिथ दिन पर दिन बेहतर होते जा रहें हैं. अभी उनको टी-20 में शतक लगाएं हैं. ऐसे में हम उनसे  कुछ और परियों की उम्मीद कर सकते हैं.