पाकिस्तान के खिलाफ पिछले अंडर 19 विश्व कप में 139.8 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले छह फीट दो इंच लंबे अवेश खान का हथियार उनकी गति है और इस युवा तेज गेंदबाज ने शुक्रवार को अंडर 19 ट्राई सीरीज टूर्नामेंट में बांग्लादेश पर भारत की 82 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. इंदौर का यह 18 साल का युवा तेज गेंदबाज अपनी खुद की पहचान बनाना चाहता है.

सॉल्टलेक के जादवपुर यूनिवर्सिटी सेकेंड कैंपस मैदान में कल छह ओवर में चार रन देकर चार विकेट चटकाते हुए भारत को बोनस अंक सहित जीत दिलाने वाले खान ने कहा, ‘‘मैं किसी का नाम नहीं ले सकता, मेरे कई पसंदीदा खिलाड़ी हैं लेकिन कोई आदर्श नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मध्यम गति की गेंदबाजी मेरा मजबूत पक्ष नहीं है. मैं सिर्फ तेज गति से गेंदबाजी करना चाहता हूं. आज मैं गति को लेकर सुनिश्चित नहीं था क्योंकि यहां इसे मापा नहीं जा रहा लेकिन यूएई में विश्व कप 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ मैंने 139.8 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.’’

Advertisment
Advertisment

 

 

इंदौर में भारत के बायें हाथ के बल्लेबाज अमय खुरसिया से क्रिकेट का ककहरा सीखने वाले अवेश अब भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में सीख रहे हैं जो अंडर 19 टीम के कोच हैं.

 

Advertisment
Advertisment

अवेश स्थानीय स्तर पर खेल चुके अपने पिता से प्रेरित होकर इंदौर कोल्ट्स क्रिकेट क्लब से 14 साल की उम्र में जुड़े जिसके बाद खुरसिया ने राज्य अकादमी में उन्हें अपने साथ जोड़ा.

 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज जो भी हूं अमय सर की वजह से हूं. उन्होंने मेरा मार्गदर्शन किया और मेरा काफी समर्थन किया.’’