इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने सन्यास की खबरों पर लगाया विराम, कहा 2020 के टी-20 विश्वकप तक करुगा देश की सेवा 1
India captain Mahendra Singh Dhoni (C) and Yuvraj Singh (R) congatulate each other after the victory as Pakistan captain Shoaib Malik (L) passes after fourth One Day International (ODI) match at Capt. Roopsingh stadium in Gwalior 15 November 2007. India have won the five-match ODI series with 3-1, after winning the fourth ODI by six wickets. AFP PHOTO/ Prakash SINGH (Photo credit should read PRAKASH SINGH/AFP/Getty Images)

मीडिया में अक्सर इस बात को लेकर सवाल उठते रहते हैं, कि काफी समय खेल रहे पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ शोएब मलिक आखिर कब सन्यास लेंगे. शोएब मलिक के सन्यास को लेकर आये दिन मीडिया और क्रिकेट के बाजार में चर्चा चलती रहती हैं. मगर शुक्रवार, 30 जून को शोएब मलिक ने सभी अटकलों पर पूर्व विराम लगा दिया. शोएब मलिक ने अपने दिए एक बयान में यह खुलासा करते हुए कहा, कि मैं अभी 2019 का वनडे विश्व कप और 2020 का वर्ल्ड टी ट्वेंटी खेलना चाहता हूँ.   विडियो: 39.4वें ओवर में शोएब मलिक के आउट होने के बाद इस प्रसंशक का डांस माइकल जैक्सन से कम नहीं था

क्या कहते हैं शोएब मलिक 

Advertisment
Advertisment
इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने सन्यास की खबरों पर लगाया विराम, कहा 2020 के टी-20 विश्वकप तक करुगा देश की सेवा 2
Photo credit should: Getty Images

शोएब मलिक ने अपने एक इंटरव्यू में ऐसा कहा, कि ‘अगर आने वाले समय में मेरी फॉर्म मेरा साथ दे और मेरी फिटनेस भी सही रहे, तो मैं 2019 में होने वाले वनडे विश्व कप और 2020 में होने वाले वर्ल्ड टी ट्वेंटी खेलने पर ध्यान दूंगा. इस समय मेरा बस एक ही सपना हैं, कि मैं पाकिस्तान का पहला ऐसा खिलाड़ी बनाना चाहता हूँ, जिसने आईसीसी के तीनों इवेंट जीतें हो.”

जीत चुके हैं दो आईसीसी इवेंट 

इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने सन्यास की खबरों पर लगाया विराम, कहा 2020 के टी-20 विश्वकप तक करुगा देश की सेवा 3
(Photo credit should: Getty Images)

आप सभी के लिए बता दे, कि शोएब मलिक अभी तक दो आईसीसी के इवेंट जीत चुके हैं. 2009 में जब पाकिस्तान की टीम ने यूनिस खान की अगुवाई में वर्ल्ड टी 20 का टूर्नामेंट जीता था, तब शोएब मलिक भी टीम का हिस्सा थे और हाल में ही पाकिस्तान की टीम ने जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ख़िताब पर कब्ज़ा किया, तब भी शोएब मलिक टीम का एक मुख्य हिस्सा था.

एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर मैं कितना कर सकता हूँ 

Advertisment
Advertisment
इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने सन्यास की खबरों पर लगाया विराम, कहा 2020 के टी-20 विश्वकप तक करुगा देश की सेवा 4
(Photo credit should: Getty Images)

शोएब मलिक ने आपनी बात को जारी रखते हुए कहा, कि ”एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर मैं कितना योगदान टीम के लिए दे सकता हूँ, यह बहुत अहम रहेगा. मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर कोई बोझ नहीं बनना चाहता. मैं सन्यास ले सकता था, लेकिन अब जब हमने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली हैं, तो मेरा विचार बदल गया हैं. अब मुझे पूरा यकीन हैं, कि हम 2019 में इंग्लैंड में होने वाला विश्व कप भी जीत सकते हैं.”    चैम्पियन्स ट्राफी जीतने के बाद पाकिस्तानी प्रसंशक ने बनाना चाहा भारत का मजाक, सानिया ने दिया करारा जवाब

2015 में मैंने इसलिए टेस्ट छोड़ा था 

इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने सन्यास की खबरों पर लगाया विराम, कहा 2020 के टी-20 विश्वकप तक करुगा देश की सेवा 5
(Photo credit should :Getty Images)

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि शोएब मलिक ने साल 2015 में अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. शोएब मलिक ने अपने इंटरव्यू में कहा, कि

”मैं एक शानदार दोहरा शतक लगाने के बाद ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, क्योंकि अब आगे मेरा ध्यान वनडे और टी 20 खेलने पर ही था. मैं टीम में बने रहना चाहता हूँ. मुझे पर इस समय कोई दबाव नहीं हैं. अब पाकिस्तान सबसे आगे हैं. बतौर सीनियर चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का एहसास लाजवाब हैं. चैंपियंस ट्रॉफी जीतना मेरे करियर का सबसे यादगार और बेमिसाल लम्हा रहा. हमारी टीम ने 2009 का टी ट्वेंटी विश्व कप भी इंग्लैंड में ही जीता था. अब हमारा लक्ष्य 2019 का विश्व कप जीतना हैं.”  चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले केआरके ने अनुष्का शर्मा और सानिया मिर्ज़ा को लेकर किया विवादास्पद ट्वीट

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.