क्रिकेट के प्रति बांग्लादेशी प्रशंसकों का समर्थन देखकर में हैरान था: कर्टनी वाल्श 1

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज़ कर्टनी वाल्श विश्वकप 2019 तक के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाज़ी कोच बनायें गए हैं. वाल्श का कहना है, कि क्रिकेट के प्रति बांग्लादेशी प्रशंसकों का प्यार देखकर में हैरान था.

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के बात करते हुए पूर्व महानतम तेज गेंदबाज़ वाल्श ने कहा, “बांग्लादेशी फैन जिस तरह क्रिकेट को प्यार करते है इसे देखकर मैं हैरान था. मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी. मैं अपने करियर के दौरान कभी बांग्लादेश में नहीं खेला लेकिन मैंने वेस्टइंडीज में कुछ मैच बांग्लादेश के विरुद्ध खेले हैं”.

Advertisment
Advertisment

आगे वाल्श ने कहा, “यह हैरान कर देने वाले था, कि फैन्स किस तरह अपनी टीम से प्यार करते हैं. यह बहुत अच्छा है, कि समर्थक जानते और समझते है कि टीम के साथ क्या हो रहा हैं. इससे तरह के समर्थन से आप अपना सर्वश्रेठ देना चाहते हैं.”न्यूज़ीलैण्ड बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट: वेलिंग्टन टेस्ट में बांग्लादेश की रिकॉर्ड हार

वर्ष 2001 में संन्यास के बाद वाल्श पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक अहम भूमिका में नज़र आये हैं. उपमहाद्वीप परिस्तिथि में तेज गेंदबाज़ो को परीक्षित करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, लेकिन वाल्श अपनी नई ज़िम्मेदारी से बेहद सन्तुष्ट और ख़ुश हैं.

वाल्श ने आगे कहा,

“प्रमुख कोच ने मुझे बताया, कि शायद घरेलु परिस्तिथि तेज गेंदबाज़ो के लिए बहुत उपयोगी नहीं हैं. हमे उन्हें तैयार करने के लिए विदेशी दौरों की जरुरत होगी. यह मेरी पहली चुनौती हैं. मुझे इस चीज़ पर काम करने की जरुरत हैं. ज्यादातर खिलाड़ी अपनी गति पर कंसिस्टेंट हैं. मुझे लगता है, कि उन्होंने शारीरिक रूप से मजबूत रहने के लिए मेहनत की हैं. अब हमे तकनीकी भाग में काम करने की जरुरत है, कि तरह वह बल्लेबाजों और परिस्तिथि के विषय में सोचते हैं.”बांग्लादेश के स्थानापन्न विकेटकीपर ने बनाया विश्व रिकार्ड

अबतक के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर वाल्श ने कहा,

“कमुरल इस्लाम रब्बी जैसे गेंदबाजो ने मुझे कुछ प्रशन किए है जोकि सुनने में बेहतरीन हैं. इससे यह पता चलता है कि उन्होंने सोचना शुरू कर दिया हैं. मुझे लगता है, कि उन्होंने मेरी बात सुनी है और मेरे द्वारा दी गई जानकारी को हासिल किया हैं. मैं उनकी मदद करके बहुत ख़ुश हूँ, टीम आगे बढ़ रही है और टेस्ट क्रिकेट को समझने लगी हैं. समय के साथ उनमे और अधिक सुधार आएगा.”

Advertisment
Advertisment

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.