"मैं विजय शंकर की जगह अंबाती रायडू को विश्व कप टीम में चुनता" 1

विश्व कप की भारतीय टीम में अंबाती रायडू को जगह नहीं मिली है। उनकी जगह ऑलराउंडर विजय शंकर को चुना गया है। शंकर ने अभी तक भारत के लिए सिर्फ 9 वनडे मैच खेले हैं लेकिन इसके बावजूद अनुभवी अंबाती रायडू की जगह उन्हें टीम में मौका मिला है। रायडू न्यूजीलैंड के पिछले दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

मैं अंबाती रायडू को चुनता

अंबाती रायडू

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य सैयद किरमानी का मानना है कि वह विश्व कप टीम में विजय शंकर की जगह अंबाती रायडू को चुनते। टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अपने कॉलम में उन्होंने लिखा

“मेरी टीम में सिर्फ एक चीज अलग होती जो विजय शंकर के आगे रायडू को जगह देता। मैं विश्व कप में चौथे नंबर पर शंकर को मौका नहीं दूंगा। उस मौके के लिए मेरी पसंद जाधव होंगे यदि वह फिट है और अगर वह नहीं है तो रायडू की जगह बनती है।”

जाधव महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं

अंबाती रायडू

केदार जाधव आईपीएल मैच के दौरान चोटिल ही गये थे। उनके कंधे में चोट लगी थी और वह विश्व कप से बाहर हो सकते हैं। किरमानी के अनुसार अगर जाधव विश्व कप में नहीं जाते हैं तो भारत के लिए झटका होगा। सैयद किरमानी ने कहा

“चोट के कारण केदार जाधव के आईपीएल से बाहर एक दुखद क्षण है। विश्व कप में नहीं जाते हैं तो जाधव की कमी महसूस होगी। वह पिछले दो वर्षों में 50-ओवर टीम का महत्वपूर्ण अंग रहे हैं। अगर जाधव नहीं जाते हैं तो अंबाती रायडू को चुनता।”

पन्त की सीखने की जरूरत

अंबाती रायडू

Advertisment
Advertisment

ऋषभ पन्त को विश्व कप टीम में जगह नहीं देने की वजह से भारतीय चयनकर्ताओं की काफी आलोचना हो रही है लेकिन सैयद किरमानी के अनुसार पन्त को अभी काफी सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा

“इस बात पर बहुत चर्चा हुई है कि क्या भारत को ऋषभ पंत को चुनना चाहिए था। मेरा मानना है कि पंत को अभी लंबा सफर तय करना है। उसे अनुभव के साथ परिपक्व होना है और बहुत कुछ सीखना है। उसे सीखना है कि मैच कैसे खत्म किया जाए, कैसे बचाया जाए, और कैसे जीता जाए। यह अनुभव के साथ आएगा और वह आने वाले समय में एक खिलाड़ी के रूप में विकसित होगा।”