वेस्टइंडीज के लिए आखिरी टेस्ट मैच खेलना चाहता हूँ : क्रिस गेल 1

वेस्टइंडीज टीम के आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने 2014 में आखिरी बार वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला था, उसके बाद उन्होंने खुद टेस्ट क्रिकेट को छोड़कर दुनिया भर में हो रही टी20 लीग में खेलने की इच्छा जताई थी. वेस्ट इंडीज दौरे के लिए इंग्लैंड टीम का हुआ चयन, स्टुअर्ट ब्रॉड को नहीं मिली जगह

इस बार के आईपीएल शुरू होने से पहले क्रिस गेल ने अपने बयान में कहा, “मैं वेस्टइंडीज के लिए आखिरी टेस्ट मैच खेलना चाहता हूँ, अगर मुझे मौका मिलेगा तो. जिस तरह मैंने पहले टेस्ट क्रिकेट से ऊपर टी20 लीग को महत्त्व दिया था, इस बार ऐसा नहीं है. इस बार अगर आईपीएल के बीच में भी मुझे वेस्टइंडीज की तरफ़ से टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा, तो मैं उस मौके को बिलकुल पकड़ना चाहूँगा और आईपीएल छोड़कर वेस्टइंडीज टीम के साथ जुड़ जाऊँगा.”

Advertisment
Advertisment

क्रिस गेल दुनिया भर के सभी खिलाड़ियों में टेस्ट क्रिकेट में 2 बार तिहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में भी शामिल है. टेस्ट क्रिकेट में 2 बार तिहरा शतक 4 खिलाड़ियों ने लगाया है.

टेस्ट क्रिकेट के बाद अगर टी20 क्रिकेट की बात करे तो क्रिस गेल दुनिया भर के सभी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी है. क्रिस गेल ने दुनिया भर में हो रही टी20 लीग में लगभग सभी देशों में जाकर खेला है.

टी20 क्रिकेट के बारे में भी क्रिस गेल ने कहा, “टी20 क्रिकेट दर्शकों को बहुत पसंद है और मुझे भी, लेकिन टी20 क्रिकेट को सबसे ज्यादा महत्व आईपीएल की वजह से मिला है, जिस तरह भारत में होने वाले आईपीएल में टी20 मैचों का क्रेज है ऐसा किसी भी देश में देखने को नहीं मिलता.”   वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी रसेल पर एक साल का प्रतिबंध

क्रिस गेल ने आगे वेस्टइंडीज बोर्ड और खिलाड़ियों में हो रही अनबन के बारे में बात करते हुए कहा, “मुझे बिलकुल भी पता नहीं है, कि यह बहस कब ख़त्म होगी. मुझे तो ये भी नहीं पता, कि खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच के ये संभंध अब कभी सही होंगे भी या नहीं.”     

Advertisment
Advertisment