वनडे में इंलैंड के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी इयान बेल वनडे मैचों से संन्यास लेने की घोसणा की है| लेकिन उनके लिए टेस्ट क्रिकेट में अभी भी बहुत सारे प्रस्ताव आ रहे हैं|

बेल इंग्लैंड के लिए टेस्ट और एक दिवसीय अंतराष्ट्रीय दोनों मैचों में खेलते हैं और बारह टेस्ट शतक बना चुके हैं। 2006 में नए साल की सम्मान सूची में इयान बेल को 2005 में सफल एशेज दौरे में उनकी भूमिका के लिए एमबीई (MBE) से सम्मानित किया गया और नवंबर 2006 में इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल ने उन्हें प्रतिष्ठित साल के उभरते हुए खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किया। 2008 और 2009 के दौरान वे कभी-कभी ही इंग्लैंड टीम के सदस्य होते थे, लेकिन 2009 में एशेज के दौरान उन्होंने टेस्ट टीम में जगह बनाई, जिसमें इंग्लैंड जीता और उसके बाद के वर्ष में कई एकदिवसीय मैचों में खेले। 2010 के दौरान अगली सर्दियों में पहला एशेज शतक, जिसने इंग्लैंड एशेज जीतने में मदद की, लगाने के पहले उन्होंने वारविकशायर की कप्तानी की और सीबी 40 फाइनल में जीत हासिल की|

Advertisment
Advertisment

इयान बे पांच बार एशेज टेस्ट में विजेता रह चुके है| उसने कहा कि अब हमने यह अपने आपसे निर्णय किया है कि वनडे मैच से संन्यास ले लेना चाहिए| और अब हमारा सिर्फ टेस्ट मैचो पर पूरा ध्यान रहेगा|

इयान बेल ने कहा, कि अब हमारा अगला लक्ष्य 2017-18 में होने वाले एशेज सीरीज पर है| उसने कहा, कि दो साल बाद हमें ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज खेलने जाना है, और मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिस करूँगा की जो गलतियां मैंने पिछले एशेज टेस्ट में किया था उसमे सुधार ला सकूँ|

 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...