सेमी फाइनल में जगह बनाने के बाद इयान बेल को है टीम से अभी और उम्मीदें 1
Jun 6th, The SSE SWALEC, Cardiff, Wales; ICC Champions Trophy; England versus New Zealand; James Neesham of New Zealand is dismissed and England celebrate (Photo by Simon West/Action Plus via Getty Images)

इंग्लैंड चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम में बन गयी है। इंग्लैंड टीम में दमदार खिलाड़ियों की वजह से अधिकतर मैचों में दमदार प्रदर्शन करत दिखी है। इसी क्रम में इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ईयान बेल ने का मानना है कि इंग्लैंड इससे भी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। इस टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। लिहाजा सेमी फाइनल में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

इंग्लैंड में दमदार प्रदर्शन की क्षमता –

Advertisment
Advertisment
सेमी फाइनल में जगह बनाने के बाद इयान बेल को है टीम से अभी और उम्मीदें 2
Photo Credit- Getty images

ईयान बेल के मुताबिक अभी तक इंग्लैंड ने चैम्पियंस ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है। उन्होंने आईसीसी के लिए कॉलम में लिखा है कि इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। इस मैच में टीम के गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया है। दिग्गज गेंदबाज प्लेंकेट और जैक बॉल ने इंग्लैंड को 87 रनों से जीत हासिल करने में मदद की है।  पर्पल कैप होल्डर भुवनेश्वर कुमार ने इस साल अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन पर दिया बड़ा बयान, आखिरी हार के लिए इस भारतीय दिग्गज को ठहराया ज़िम्मेदार

आदिल रशीद ने किया दमदार प्रदर्शन –

सेमी फाइनल में जगह बनाने के बाद इयान बेल को है टीम से अभी और उम्मीदें 3
Photo credit – Getty Images

इंग्लैंड के बेहतरीन गेंदबाज क्रिस वोक्स चोटिल होने की वजह से बाहर चल रहे हैं। लिहाजा उनकी जगह टीम में आदिल रशीद को टीम में शामिल किया गया था। रशीद ने इस मैच में अच्छी गेंदबाजी की है। बेल ने रशीद का जिक्र करते हुए लिखा, रशीद ने इंग्लैंड के लिए प्रभावी गेंदबाजी की है। उन्होंने टीम को बेहतरीन शुरूआत दी थी। रशीद ने विकेट हासिल करने के साथ ही रन भी रोके हैं। रशीद के टीम में वापसी के बाद से ही मेरी नजर उन पर है। यह गेंदबाज आगे भी बेहतर प्रदर्शन करेगा।

प्रतिभाशाली हैं बल्लेबाज –

Advertisment
Advertisment
सेमी फाइनल में जगह बनाने के बाद इयान बेल को है टीम से अभी और उम्मीदें 4
Photo credit- Getty Images

ईयान मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। जहां में बेहरीन गेंदबाज हैं, वहीं दमदार बल्लेबाज भी शामिल हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐलेक्स हेल्स, जोस बटलर और जॉ रूट ने शानदार बल्लेबाजी की है। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया है। इन खिलाड़ियों में दबाव में खेलने की क्षमता है। ये खिलाड़ी आने वाले मैचों में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।  पुणे के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी कर बेन स्टोक्स का विकेट चटकाने वाले अफ़ग़ानिस्तान के राशिद खान ने इन्हें दिया सफलता का पूरा श्रेय

खिलाड़ियों के दबाव को अच्छे समझता हूं –

सेमी फाइनल में जगह बनाने के बाद इयान बेल को है टीम से अभी और उम्मीदें 5
Photo credit- Getty Images

बेल ने अपने तजुर्बे का जिक्र करते हुए लिखा है कि वो खिलाड़ियों के दबाव को समझते हैं। उन्हें सेमी फाइनल के बारे में कहा, मैं खिलाड़ियों के दबाव को समझता हूं, क्योंकि मैं भी टीम का हिस्सा रहा हूं। संभव है कि इस समय टीम के खिलाड़ी सेमी फाइनल के बारे में सोच रहे होंगे। बतौर पूर्व ओपनर खिलाड़ी मुझे मालूम है कि जेसन रॉय पर दबाव रहता होगा। लेकिन यह खिलाड़ी हर परिस्थितियों में खेलने में सक्षम है। इंग्लैंड सेमी फाइनल मैच में अच्छा प्रदर्शन करेगी।