इंग्लैंड के इयान बेल ने कहा भारत-पाक फाइनल में टूट जायेगा क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, यह टीम आज बनेगी विजेता 1
India's team celebrate after a review for the dismissal of England's Ian Bell during their ICC Champions Trophy final match at Edgbaston cricket ground in Birmingham, central England, June 23, 2013. REUTERS/Darren Staples (BRITAIN - Tags: SPORT CRICKET) - RTX10YA0

भारत और पाकिस्तान जब दो देश क्रिकेट के मैदान में आमने – सामने होते है, तो उस दिन पूरी दुनिया बस सारे काम छोड़कर सिर्फ इन दोनों टीमो के मैच की ही चर्चा करती है. और इस बार तो ये दोनों टीमे आज 18 जून को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में टकराने वाली है. इसलिए फाइनल मैच में टकराने के नाते इस मैच में और ज्यादा तड़का लग गया है.राहुल द्रविड़ के अनुसार रोहित, कोहली नहीं बल्कि ये 2 खिलाड़ी दिला सकते है पाकिस्तान के खिलाफ जीत

दोनों टीमो के इस मैच से पहले दुनिया भर के पूर्व दिग्गज इस मैच को लेकर तरह – तरह की टिप्पड़ी कर रहे है और अब इसी मैच को लेकर इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल ने भी भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर एक कॉलम लिखा है. जिसमे उन्होंने फाइनल को लेकर कई बाते लिखी है.

Advertisment
Advertisment

रिकॉर्ड तोड़ फाइनल

इंग्लैंड के इयान बेल ने कहा भारत-पाक फाइनल में टूट जायेगा क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, यह टीम आज बनेगी विजेता 2
photo credit with gogle

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज इयान बेल ने अपने कॉलम में रिकॉर्ड्स को लेकर लिखा “मुझे पता चला है कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2011 में भारत और पाकिस्तान के बीच मोहाली में सेमीफाइनल 988 मिलियन लोगो ने देखा था. मगर अब मुझे लगता है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में ये रिकॉर्ड असानी से टूट जायेगा. ये फाइनल क्रिकेट में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ने वाला मील का पत्थर साबित होगा.”

होगा ड्रीम फाइनल

इंग्लैंड के इयान बेल ने कहा भारत-पाक फाइनल में टूट जायेगा क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, यह टीम आज बनेगी विजेता 3
photo credit with google

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज इयान बेल ने अपने कॉलम में लिखा “भारत और पाकिस्तान का ये फाइनल खेल प्रेमियों के लिए एक ड्रीम फाइनल की तरह है. मुझे नहीं लगता खेल प्रेमियों को इन दो टीमो के फाइनल से अच्छा फाइनल और किसी टीमो के बीच देखने को मिल सकता था, ये फाइनल एक सपने को सच कर देने जैसा है.”

Advertisment
Advertisment

भारत फेवरिट

इंग्लैंड के इयान बेल ने कहा भारत-पाक फाइनल में टूट जायेगा क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, यह टीम आज बनेगी विजेता 4
photo credit with google

 इयान बेल ने आगे अपने कॉलम में भारत को फेवरिट बताते हुए लिखा “भारत इस फाइनल मैच में बहुत आगे है. उसकी बल्लेबाजी क्रम बहुत मजबूत है और उसके पास दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ स्पिनर भी है और अच्छे तेज गेंदबाज भी है. इसलिए मुझे नहीं लगता पाकिस्तान भारत को इस मैच में रोक पायेगी इसलिए मुझे लगता है कि इस मैच में भारत ही फेवरिट रहेगी.”पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच से पहले अभ्यास के दौरान धोनी से टिप्स लेते नजर आये विराट कोहली, देखे तस्वीरे

बीच के ओवेर्स से पाकिस्तान के पास मौका  

 इयान बेल ने आगे अपने कॉलम में बीच के ओवेर्स में पाकिस्तान के लिए मौका बताते हुए लिखा “अगर पाकिस्तान को इस फाइनल मैच को जीतना है तो उसको बीच के ओवेर्स में शानदार गेंदबाजी करनी पड़ेगी. जैसा की उसने इस टूर्नामेंट में किया है. अन्यथा उसके पास भारत जैसी मजबूत टीम के सामने जीतने का कोई अवसर नहीं है”

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul