वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी इयान बिशप ने माना भारतीय गेंदबाज लंबे समय तक करेंगे क्रिकेट पर राज 1

भारतीय क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाजी इकाई मौजूदा वक्त में काफी स्ट्रॉन्ग है. जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व वाले तेज गेंदबाजी विभाग ने दुनियाभर का ध्यान आकर्षित किया है. अब वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज इयान बिशप ने भी भारतीय तेज गेंदबाजों की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें भारतीय तेज गेंदबाजों की बेस्ट पीढ़ि बताया. साथ ही इयान ने बुमराह की तेज गेंदबाजी की भी तारीफ की.

बुमराह ने बदल दी बिशप की सोच

जसप्रीत बुमराह

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह विश्व भर में अपनी शानदार यॉर्कर व स्लोवर गेंदों के लिए जाने जाते हैं. छोटे रनअप के साथ वह तेज रफ्तार से गेंद फेंकते हैं. अब इयान बिशप ने बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए उनकी गेंद की रफ्तार पर हैरानी जताई. उन्होंने क्रिकबज से बात करते हुए कहा,

“तेज गेंदबाजों के बारे में मेरा यही मानना था कि जिनका लंबा और अच्छी रिदम वाला रन-अप हो जैसे वेस हॉल, सर रिचर्ड हैडली, डेनिस लिली, मार्शल और होल्डिंग का. जसप्रीत उसके ठीक उल्टे हैं. उसका रन-अप छोटा है और उसमें रिदम नहीं है.”

बुमराह की गेंदबाजी से हूं हैरान

बुमराह 142 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने की काबीलियत रखते हैं. वह तेज गेंदबाजी में काफी वैरिएशन जानते हैं जिससे वह विपक्षी बल्लेबाज को परेशान कर टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी करते हैं.

“आज तक मैं हैरान हूं कि उसकी गेंदों में तेजी कहां से आती है. वो बेहद कुशल गेंदबाज है. उदाहरण के लिए जिस तरह से उसने कैरेबियाई मैदानों पर गेंद स्विंग कराई, वो जिस तेज गति से गेंद करता है और तब भी उस पर कंट्रोल बनाए रखता है. वो प्रतिभाशाली है, अगर वो फिट बने रहता है तो फिर वह संपूर्ण गेंदबाज है.”

भारत की तेज गेंदबाजी की है बेस्ट पीढ़ी

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में टीम इंडिया के पास शानदार तेज गेंदबाज मौजूद हैं. भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी टेस्ट स्पेसलिस्ट गेंदबाज के तौर पर इशांत शर्मा, उमेश यादव हैं. इतना ही नहीं भारत में दीपक चाहर, नवदीप सैनी जैसे खिलाड़ी भी हैं. इस पूरे तेज गेंदबाजी यूनिक को बेस्ट पीढ़ि बताते हुए इयान बिशप ने कहा,

Advertisment
Advertisment

“यह शायद भारत में तेज गेंदबाजी की प्रतिभाओं की बेस्ट पीढ़ी है और इसकी शुरुआत कुछ समय पहले हुई थी. हम जहीर, आरपी सिंह, मुनाफ पटेल और उस दौर के कुछ गेंदबाजों से शुरुआत मान सकते हैं जो कपिल देव का अनुसरण करने वाले श्रीनाथ के बाद आए. यह देखकर बहुत अच्छा लगता है.”