इयान चैपल ने चुने मौजूदा समय के पांच सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, 5 में से 3 भारतीय गेंदबाजो को दी जगह, जानिए नाम 1

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान क्रिकेटर इयान चैपल (Ian Chappell)  ने भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजों में से एक करार दिया. ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के कार्यक्रम ‘रनऑडर’ में हालांकि इयान चैपल की बातों से भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) सहमत नहीं हुए.

इयान चैपल से असहमती दिखाते हुए संजय मांजरेकर ने अश्विन के विदेशी मैदानों के रिकॉर्ड पर सवाल उठाया और कहा कि भारतीय मैदानों पर रवींद्र जडेजा और हाल में अक्षर पटेल जैसे स्पिनरों ने भी शानदार प्रदर्शन किए हैं.

Advertisment
Advertisment

इयान चैपल ने चुने मौजूदा समय के पांच सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

इयान चैपल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान खिलाड़ी इयान चैपल (Ian Chappell) ने मौजूद समय के पांच सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजों में अश्विन के साथ इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और कगिसो रबाडा को भी जगह दी, लेकिन अपने देश के पैट कमिंस को इस सूची में सबसे ऊपर रखा.

इयान चैपल (Ian Chappell) टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत के पिछले तीन साल के प्रदर्शन से भी बेहद प्रभावित है, जिन्होंने 2018 से 22 टेस्ट में 77 विकेट चटकाए है. इयान चैपल ने मौजूद समय के जिन पांच बेहतरीन गेंदबाजों को चुना है उनमे से तीन भारतीय हैं.

अश्विन को महान बताने पर मांजरेकर ने जताई असहमती

इयान चैपल

Advertisment
Advertisment

इयान चैपल ने भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)को मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजों में से एक करार दिया.पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) इयान चैपल से सहमत नही हैं. मांजरेकर ने कहा कि जब रविचंद्रन अश्विन को सर्वकालिक महान गेंदबाज बताते हैं तो मुझे कुछ समस्या है.

अश्विन के साथ यह समस्या है कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया देशों में एक बार भी पांच विकेट नहीं चटकाया है. जब आप भारतीय पिचों पर उनके दमदार प्रदर्शन को देखें तो पिछले चार वर्षों में जडेजा ने लगभग उनके बराबर विकेट लिए है. इंग्लैंड के खिलाफ पिछली श्रृंखला में पटेल ने उनसे ज्यादा विकेट लिए है.

इयान चैपल ने भी दिया मांजरेकर को जवाब

 

 

इयान चैपल

 संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) के विचारों से असहमत होते हुए इयान चैपल (Ian Chappell) ने गार्नर का उदाहरण दिया. इयान चैपल ने कहा कि अगर आप गार्नर के प्रदर्शन को देखेंगे तो शायद उन्होंने ज्यादा बार पांच विकेट नहीं लिए हैं. जब आप उनके रिकॉर्ड को देखेंगे तो शायद वह उतना प्रभावशाली नहीं दिखेगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि उस टीम में तीन और शानदार गेंदबाज थे. इयान चैपल ने कहा कि मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों भारतीय गेंदबाजी शानदार रहे हैं, जिससे गेंदबाजों को विकेट साझा करने पड़े.

इयान चैपल (Ian Chappell)ने अंत में यही कहा कि अश्विन महान गेंदबाज हैं. हालांकि इस दौरान दोनों ही पूर्व खिलाड़ियों के बीच अच्छी संवाद प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि इयान चैपल की लिस्ट में पाकिस्तान और इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज का नाम नहीं है.