ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे इयान चैपल ने इस देश के राष्ट्रपति से कर डाली सीए की तुलना 1
MELBOURNE, AUSTRALIA - DECEMBER 28: Channel 9 commentator Ian Chappell looks on during day three of the Second Test match between Australia and Pakistan at Melbourne Cricket Ground on December 28, 2016 in Melbourne, Australia. (Photo by Scott Barbour - CA/Cricket Australia/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट इतिहास में अबतक जो नहीं हुआ है वो अब हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम क्रिकेट जगत की एक सबसे ताकतवर और बड़ी टीमों में मानी जाती है। ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम को हराना किसी भी टीम के लिए सबसे बड़े गौरव तक की बात होती हैं। लेकिन अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अपने अंदरूनी मामलें से जबरदस्त तरीके से जूझ रहा है। ये तनाव है बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच राजस्व मॉडल के तहत वेतन में सुधार का…

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे इयान चैपल ने इस देश के राष्ट्रपति से कर डाली सीए की तुलना 2

Advertisment
Advertisment

इयान चैपल ने सीए को बताया डोनाल्ड ट्रंप जैसा

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ी वेतन में बढ़ोतरी करने की अपनी मांग करने पर अड़े हुए हैं वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी खिलाड़ियों की मांगों को नहीं मान रहा है। 30 जून से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों के साथ करार खत्म हो गया है जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के करीब 200 से ज्यादा खिलाड़ी एक साथ बेरोजगार हो गए हैं। इसके बाद भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपना बहुत ही हठी स्वभाव दिखा रही है। इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इयान चैपल ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तुलना अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ की है।ऑस्ट्रेलिया के बाहर होते ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इयान चैपल ने आईसीसी पर लगाया गंभीर आरोप, कहा झूठी है आईसीसी

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे इयान चैपल ने इस देश के राष्ट्रपति से कर डाली सीए की तुलना 3

भारत से आने वाली सीरीज खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच करा सकती है समझौता

Advertisment
Advertisment

इयान चैपल ने कहा कि  “अब नए एमओयू को लेकर 30 जून की आखिरी डेड लाइन समाप्त हो गई है। और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ए के दक्षिण अफ्रीका के दौरे को खिलाड़ियों ने जाने से इनकार कर दिया। इसमें अब तीन ऐसे कार्यक्रम है जिससे की समझौता हो सकता है। अब अगला दिलचस्प दौरा अक्टूबर में भारत के साथ होना है। इसमें बहुत ही कम संभावना है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस दौरे के लिए बीसीसीआई को मना कर सकती है। ऐसे में किसी तरह इसको लेकर समझौता करें या फिर इसे फिर से निर्धारित करने की कोशिश करें।”

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे इयान चैपल ने इस देश के राष्ट्रपति से कर डाली सीए की तुलना 4

इंग्लैंड के साथ खेलनी चाहिए एशेज सीरीज

इसके साथ ही इयान चैपल ने कहा कि “इस दौरे के तुरंत बाद ही एशेज सीरीज होनी है। ये एक बड़ा इवेंट है जिससे की दर्शकों में इसके प्रति दिलचस्पी पैदा करता है। और आमतौर पर जूनियर लेवल पर खिलाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी भी करता है। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया किसी भी तरह एशेज के आकर्षण को खोना नहीं चाहेगी। और मैं ये भी नहीं चाहता की खिलाड़ियों की मांगो को लेकर इंग्लैंड को आसानी से एशेज सीरीज थाली में परोस कर दे देनी चाहिए।क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और सीएसी के मैच को बायकाट करने पर भड़के दिग्गज कप्तान एलन बार्डर, कड़े शब्दों में जाहिर की निराशा

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे इयान चैपल ने इस देश के राष्ट्रपति से कर डाली सीए की तुलना 5