विकेट लेकर सैल्यूट सेलिब्रेशन करने वाले इबादत ने किया इसका खुलासा, बतायी ये वजह 1

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहले दो दिन में ही भारतीय टीम ने मेहमान बांग्लादेश की टीम पर जीत की पूरी तैयारी कर ली थी और जीत के करीब है।

कोलकाता टेस्ट मैच बांग्लादेश के लिए नहीं रहा यादगार

कोलकाता में खेला जा रहा ये टेस्ट मैच भारत और बांग्लादेश दोनों ही टीमों के लिए ऐतिहासिक है क्योंकि दोनों ही देश अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेल रहे हैं।

Advertisment
Advertisment
विकेट लेकर सैल्यूट सेलिब्रेशन करने वाले इबादत ने किया इसका खुलासा, बतायी ये वजह 2

पिंक बॉल टेस्ट मैच भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तो अब तक यादगार रहा है लेकिन वहीं बांग्लादेश की टीम के लिए ये ऐतिहासिक टेस्ट मैच अब तक बहुत ही निराशाजनक रहा है।

इबादत हुसैन ने सैल्यूट सेलिब्रेशन से खींचा ध्यान

भले ही बांग्लादेश की टीम के लिए तो ये टेस्ट मैच पूरी तरह से खराब गुजरा है लेकिन उनके तेज गेंदबाज इबादत हुसैन के लिए अच्छा साबित हुआ क्योंकि उन्होंने भारतीय टीम की पहली पारी में 3 सफलताएं हासिल की।

विकेट लेकर सैल्यूट सेलिब्रेशन करने वाले इबादत ने किया इसका खुलासा, बतायी ये वजह 3

अपने टेस्ट करियर का चौथा टेस्ट मैच खेल रहे इबादत हुसैन ने इस मैच की भारतीय पहली पारी में तीन बड़े विकेट हासिल किए जिसमें रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली को आउट किया। इन विकेट के बाद इबादत का सैल्यूट सेलिब्रेशन चर्चा का केन्द्र बना हुआ है।

वायु सेना का हिस्सा रहने के कारण इबादत करते हैं सैल्यूट

इबादत हुसैन ने विकेट लेने के बाद सैल्यूट कर अपने विकेट लेने के सेलिब्रेशन को पूरा किया। अब इस सैल्यूट सेलिब्रेशन का राज खुद इबादत ने बताया। जिसमें उन्होंने कहा कि ये सैल्यूट 2014 में बांग्लादेश की एयरफोर्स में रह चुके हैं और वो उन्हीं की याद में सैल्यूट सेलिब्रेशन करते हैं।

Advertisment
Advertisment
विकेट लेकर सैल्यूट सेलिब्रेशन करने वाले इबादत ने किया इसका खुलासा, बतायी ये वजह 4

उन्होंने कहा कि” मैं बांग्लादेश वायु सेना में काम करता हूं। मेरा सैल्यूट उनके लिए एक श्रद्धांजलि है।”

महमुदुल्लाह के कहने पर इबादत करते हैं ऐसा

साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि पहले तो उनके क्रिकेट करियर में सैल्यूट करना हिस्सा नहीं था लेकिन प्रथम श्रेणी मैच में बांग्लादेश के सीनियर खिलाड़ी महमुदुल्लाह ने उन्हें पहली बार ऐसा करने की सलाह दी। जिसमें इबादत ने बताया कि

विकेट लेकर सैल्यूट सेलिब्रेशन करने वाले इबादत ने किया इसका खुलासा, बतायी ये वजह 5

मैंने पहले कभी कोई विशेष सेलिब्रेशन नहीं किया था लेकिन एक प्रथम श्रेणी के मैच के दौरान, महमुदुल्लाह रियाद ने मुझे हर बार एक सैल्यूट करने को कहा था। जब मैं वायु सेना का हिस्सा था। उन्होंने मुझे बताया कि ये मेरे ब्रांड को बनाएगा।