आईसीसी ने लगाया प्लेसिस पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप 1

मेलबर्न, 18 नवंबर (आईएएनएस)| दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ दू प्लेसिस गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। आईसीसी ने अपने बयान में कहा है कि होबार्ट में आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में चौथे दिन मंगलवार को प्लेसिस को गेंद पर कोई कृत्रिम चीज को लगाते देखा गया।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच मंगलवार को समाप्त हुआ। इस श्रंखला पर दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

Advertisment
Advertisment

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईसीसी) ने अपने एक बयान में कहा कि उसने प्लेसिस पर आईसीसी की आचार संहिता के नियम 2.2.9 के उल्लंघन का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़े : विशाखापत्तनम टेस्ट : भारत के लिए अपना पहला टेस्ट खेल रहे जयंत यादव ने दिया बड़ा बयान

यह सारी घटना मंगलवार को टेलीविजन पर रिकॉर्ड हो गई। इसमें प्लेसिस को मिंट या टॉफी खाने से बने सलाइवा को गेंद पर लगाते देखा जा रहा है, जो कि एक कृत्रिम पदार्थ है। इसका उपयोग गेंद की स्थिति को बदलने के प्रयास से होता है।

आईसीसी ने अपनी विज्ञप्ति में बताया,

Advertisment
Advertisment

“प्लेसिस पर लगा आरोप प्रभारी कानून के 42.3 के उल्लंघन में गेंद की स्थिति को बदलने से संबंधित है। समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने आचार संहिता के नियम 3.1.3 के तहत अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए यह आरोप लगाया है।”

प्लेसिस ने हालांकि, खुद को निर्दोष बताया है और इस कारण से इस मामले की सुनवाई आईसीसी मैच रेफरी एंडी पेक्रॉफ्ट करेंगे।

आईसीसी ने कहा कि आचार संहिता के नियम-2 के उल्लंघन पर जुर्माने के तहत मैच फीस पर 50 से 100 प्रतिशत तक का जुर्माना लगाया जाता है।