जितनी किसी भी सीरीज या मैच को जितने में भूमिका बल्लेबाजो की होती है, उतनी ही भूमिका गेंदबाजो की भी होती है, और इसका उदाहरण हमने भारत और श्रीलंका के बिच चल रही टेस्ट सीरीज में भी देखा हर मैच में गेंदबाजो का दबदबा रहा बल्लेबाज अपना काम करने में पूरी तरह नाकामयाब रहे.

भारत की तरफ से रविचन्द्र अश्विन, इशांत शर्मा और अमीत मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन किया, इन तीनो ने 22 साल बाद भारत में श्रीलंका में सीरिज जितने का रिकॉर्ड बनाया, हालाँकि आईसीसी की टॉप 10 गेंदबाजो के रैंकिंग के बारे में बात करे, तो अपने इस उम्दा प्रदर्शन की वजह से सिर्फ अश्विन को फायदा हुआ और उन्होंने 4 स्थान की उछाल के साथ आईसीसी टेस्ट गेंदबाजो के रैंकिंग में 8 वें स्थान पर अपनी जगह बनाया. इस सूची के टॉप पर साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन पहले, तो इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्राड दुसरे और न्यूज़ीलैंड के ट्रेंट बोल्ट तीसरे स्थान पर है.

Advertisment
Advertisment

यहाँ पर आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट गेंदबाजो की रैंकिंग प्रदर्शित की गयी है:

 

क्रम.सं.

खिलाड़ी

Advertisment
Advertisment

देश

अंक

 1.

डेल स्टेन

साउथ अफ्रीका

905

2. 

स्टुअर्ट ब्राड

इंग्लैंड

835

3. 

ट्रेंट बोल्ट

न्यूज़ीलैंड

814

4. 

यासिर साह

पाकिस्तान

810

5. 

जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड

807

6. 

मिशेल जॉनसन

ऑस्ट्रेलिया

773

7. 

वेरोन फिलेंडर

साउथ अफ्रीका

770

8. 

रविचन्द्र अश्विन

भारत

769

9. 

रंगना हेराथ

श्रीलंका

748

10. 

टीम साउथी

न्यूज़ीलैंड

713

*आंकड़े 1 सितम्बर 2015 तक के है.

 

 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...