आईसीसी ने जारी की 2019 की वनडे और टी-20 की बेस्ट टीम, भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा 1

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के साथ-साथ महिला क्रिकेट टीम भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है. इस साल में टीम ने कई बड़े-बड़े मैच जीते हैं. अब जबकि साल खत्म होने वाला तो आईसीसी ने विश्व क्रिकेट की सभी बेहतरीन खिलाड़ियों को मिलाकर एक प्लेइंग इलेवन तैयार की है. इस लिस्ट में आईसीसी ने तीन भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है. इसमें स्मृति मंधाना को दोनों ही टीमों में जगह मिली है.

आईसीसी ने जारी की 2019 की बेस्ट टी-20 टीम

https://www.instagram.com/p/B6Kc8sOgUse/?utm_source=ig_web_copy_link

Advertisment
Advertisment

आईसीसी ने 2019 विश्व की महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मैन लेनिंग को सौपी है. लेनिंग ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को काफी आगे बढ़ाया है. 2010 में क्रिकेट डेब्यू करने वाली लेनिंग ने अब तक वनडे में 3693 रन, टी20 में 2580 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में तीन भारतीय महिला सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा, लेग स्पिनन राधा यादव को शामिल किया है.

कुछ इस तरह है टी20 टीम: मैन लेनिंग, हैली जेन्सन, डेनियल व्याट, स्मृति मंधाना, लिजेल ली, दीप्ति शर्मा, एलिसे पैरी, निदा दार, शबनीम मैगन शट, राधा यादव.

आईसीसी ने बनाई वनडे टीम

https://www.instagram.com/p/B6KeRo_AmCN/?utm_source=ig_web_copy_link

आईसीसी द्वारा जारी की 2019 वनडे टीम में भारत की 4 महिला क्रिकेटर्स को शामिल किया गया है. इसमें स्मृति मंधाना, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, राधा यादव को शामिल किया गया है.

Advertisment
Advertisment

कुछ इस तरह है वनडे टीम: एलिसा हीली विकेटकीपर, स्मृति मंधाना, तमसिन ब्यूमोंट,मेग लैनिंग, स्टेफनी टेलर, एलिसे पेरी, जेस जोनासेन, शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी, मेगन शुट्ट, पूनम यादव

स्मृति मंधाना को दोनों टीमों में मिली जगह

स्मृति मंधाना

भारतीय क्रिकेट टीम की युवा खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने पिछले कुछ वक्त से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा नाम कमाया है. 23 वर्षीय मंधाना ने 51 वनडे इंटरनेशनल और 66 टी20 इंटरनेशनल के अलावा दो टेस्ट मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने वनडे इंटरनेशनल और टी20 इंटरनेशनल में 3476 रन बनाए हैं. हाल ही में मंधाना ने विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज 2000 वनडे रन बनाए.

आपको बता दें, इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड 148 रन की पारी खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की एलिसा हीली को साल की बेस्ट महिला टी20 क्रिकेटर चुना गया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी को साल की बेस्ट महिला वनडे क्रिकेटर चुना गया है.