icc-announces-prize-money-for-world-test-championship 2023

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023 का फाइनल मुकाबला इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी 7 जून से 11 जून तक खेला जाएगा और इसी वजह से ICC ने WTC के प्राइज मनी की घोषणा कर दी है. WTC फाइनल 2023 का मुकाबला जीतने और हारने दोनों टीमों को करोड़ की प्राइज मनी दी जाएगी.

WTC की विजेता टीम को मिलेगा 13.22 करोड़

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा और उस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम को ICC 3.8 मिलियन डॉलर यानी करीब 13.22 करोड़ रुपये की प्राइज मनी से सम्मानित करेगा.

WTC उपविजेता टीम को भी मिलेगा 6.6 करोड़

बताते चले कि इंग्लैंड में होने वाले WTC 2023 के उपविजेता टीम को भी करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी जाएगी. जी हां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हारने वाली टीम को 8 लाख डॉलर यानी करीब 6.6 करोड़ रुपये की सम्मानित राशी दी जाएगी.

icc-announces-prize-money-for-world-test-championship 2023

वहीं अंक तालिका में तीसरे नंबर पर मौजूद साउथ अफ्रीका को 3.72 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी जाएगी और अंक तालिका में चौथे नंबर पर मौजूद इंग्लैंड की टीम को लगभग 2.9 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी जाएगी. बात करें अगर श्रीलंका (5वें स्थान) की तो श्रीलंका को 1.65 करोड़ की प्राइज मनी दी जाएगी.

इन सबके अलावा शेष टीमें जैसे न्यूजीलैंड (6वें स्थान), पाकिस्तान (7वें स्थान), वेस्टइंडीज (8वें स्थान) और बांग्लादेश (9वें स्थान) की टीम को 1 लाख डॉलर यानी करीब 82.7 लाख करोड़ रुपये की राशी दी जाएगी.

अगर मैच ड्रा हो गया तो किसको मिलेगा कितना पैसा

कई लोगों को मन में ये भी सवाल होगा की अगर WTC फाइनल मैच का निर्णय रिजर्व डे के दिन भी नहीं निकल पाता है तो ऐसे स्थिति में कैसे प्राइज मनी का विभाजन होगा तो आपको बता दें कि अगर WTC का फाइनल मुकाबला ड्रॉ हो जाता है तो विजेता और उपविजेता टीम के प्राइज मनी को जोड़कर उन दोनों टीमों में आधा-आधा विभाजित कर दिया जाएगा. यानी अगर ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाला WTC का फाइनल मुकाबला ड्रॉ हो जाता है तो एक टीम को करीब 9.91 करोड़ की प्राइज मनी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें-आखिरकार आईपीएल फिक्सिंग करते हुए रंगे हाथो पकड़े गया BCCI? वायरल तस्वीर ने मचाई सनसनी