आईसीसी ने पूछा हार्दिक पंड्या क्यों पहनते थे 228 नंबर की जर्सी, खुला वर्षो पुराना राज 1

किसी भी क्रिकेटर के लिए मैदान में कई तरह की चीजें लकी मानी जाती है। इसमें खिलाड़ियों के बीच संख्या को लेकर लक अजमाने का काफी ज्यादा ही चलन रहा है। क्रिकेटर्स की जर्सी पर एक नंबर होता है। हर क्रिकेटर्स अपनी जर्सी पर किसी ना किसी तरह से अपने लकी नंबर को लगाने की कोशिश करता है जिससे वो सफलता हासिल कर सके।

हार्दिक पंड्या का शुरुआत में जर्सी का नंबर था अलग

जर्सी के नंबर सभी खिलाड़ियों के लिए अपने आप में खास और लकी मानते हैं और खिलाड़ी अपनी जर्सी पर उसी नंबर को लगाकर मैदान में उतरते हैं। कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो शुरुआत से एक ही नंबर की जर्सी पहनते हैं तो कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो बीच में जर्सी का नंबर बदल डालते हैं।

Advertisment
Advertisment

आईसीसी ने पूछा हार्दिक पंड्या क्यों पहनते थे 228 नंबर की जर्सी, खुला वर्षो पुराना राज 2

ऐसा ही कुछ भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने किया है। हार्दिक पंड्या ने जब भारतीय क्रिकेट टीम में कदम रखा था तो उस समय जर्सी का नंबर कुछ और था और अब जर्सी के नंबर को बदल दिया गया है।

शुरुआत में हार्दिक पंड्या पहनते थे 228 नंबर की जर्सी, आईसीसी ने पूछा क्यों

हार्दिक पंड्या पिछले करीब 4 साल से भारतीय टीम में खेल रहे हैं। हार्दिक पंड्या जब शुरुआत में उतरे थे तो उनकी जर्सी का नंबर 228 था। जिसके बाद उस जर्सी का नंबर बदलते हुए हार्दिक कुछ समय बाद 33 नंबर की जर्सी पहनते हैं। अब इसके पीछे क्या कारण है?, क्या राज है ये तो हार्दिक पंड्या ही जानते हैं।

आईसीसी ने पूछा हार्दिक पंड्या क्यों पहनते थे 228 नंबर की जर्सी, खुला वर्षो पुराना राज 3

Advertisment
Advertisment

लेकिन आईसीसी ने हार्दिक पंड्या की 228 नंबर की जर्सी पहनने का राज जानने की कोशिश की। आईसीसी ने ट्विट करते हुए हार्दिक पंड्या की 228 नंबर की जर्सी वाली फोटो शेयर कर फैंस से पूछा कि क्या आप बता सकते हैं कि हार्दिक पंड्या 228 नंबर की जर्सी क्यों पहनते थे।

अंडर-16 में अपनी 228 रनों की पारी के कारण पहनते थे इस नंबर की जर्सी

इसका जवाब कोई फैन तो नहीं दे सका लेकिन क्रिकेट के लोकप्रिय स्टेटिशियन मोहनदास मेनन ने इसका कारण बताया। उन्होंने बताया कि जब हार्दिक पंड्या बडौदा अंडर-16 टीम की कप्तानी करते थे तो उन्होंने मुंबई की अंडर-16 टीम के खिलाफ विजय मर्चेंट टूर्नामेंट में दोहरा शतक ठोक दिया था। इस मैच में उन्होंने 228 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने पहली बार दोहरा शतक का आंकड़ा छुआ था।

आईसीसी ने पूछा हार्दिक पंड्या क्यों पहनते थे 228 नंबर की जर्सी, खुला वर्षो पुराना राज 4

2009 में खेले इस मैच में बड़ौदा की टीम 60 रन पर ही 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। जिसके बाद हार्दिक ने 391 गेंदों में 228 रन ठोक दिए। उन्होंने पूरे 8 घंटों तक बल्लेबाजी की जिसके बाद पंड्या रातों-रात स्टार बन गए और उनकी फोटो अखबार में छपी। दोहरे शतक के बाद मुंबई की पहली पारी में 5 विकेट भी पंड्या ने लिए।