जो रूट को गे कहना शेनन ग्रेबियल को पड़ा भारी, आईसीसी ने किया लंबे समय के लिए बैन 1

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी घरेलू सरजमीं पर खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में यादगार प्रदर्शन करते हुए इसे 2-1 से अपने नाम किया। वेस्टइंडीज ने भले ही इस सीरीज को जीत लिया लेकिन बारबडोस में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में उनके गेंदबाज शेनॉन गेब्रियाल दिल हार गए।

जो रूट पर अभद्र टिप्पणी के मामले में शेनन ग्रेबियल को ठहराया दोषी

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड ने बारबडोस में खेले गए मैच में सांत्वना जीत हासिल की। इस मैच के दौरान इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेनन ग्रेबियल के बीच जबरदस्त तकरार देखने को मिली।

जो रूट को गे कहना शेनन ग्रेबियल को पड़ा भारी, आईसीसी ने किया लंबे समय के लिए बैन 2

 

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेनन ग्रेबियल ने इंग्लिश कप्तान जो रूट पर अभद्र टिप्पणी कर गए जिसको लेकर अब आईसीसी ने सख्त कदम उठाते हुए गेब्रियल को दोषी ठहराया है।

Advertisment
Advertisment

मैच रैफरी की जांच के बाद आईसीसी ने गेब्रियल पर लगाया 4 वनडे मैचों की प्रतिबंध

आईसीसी ने जो रूट और शेनन गेब्रियल के बीच हुए इस विवाद की जांच के बाद गेब्रियल को दोषी ठहराते हुए चार वनडे मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है।

जो रूट को गे कहना शेनन ग्रेबियल को पड़ा भारी, आईसीसी ने किया लंबे समय के लिए बैन 3

इस मैच में शेनन गेब्रियल ने जो रूट के लिए गे(समलैंगिक) शब्द का प्रयोग किया, हालांकि ये स्टंप माइक में तो कैद नहीं हो सका लेकिन जो रूट ने गेब्रियल से कहा कि “इसे अपमान के रूप में इस्तेमाल मत करो  गे होने में कुछ गलत नहीं है” जैसे शब्द सुने हैं। जिसके बाद उन्होंने टॉड टकर और कुमार धर्मसेना के साथ बातचीत भी की।

अनुच्छेद 2.13 के तहत गेब्रियल पर लगे आरोप

आईसीसी ने शेनन गेब्रियल को आईसीसी के कोड ऑफ कन्डक्ट के अनुसार अनुच्छेद 2.13 के तहत दोषी माना है। ये अनुच्छेद  व्यक्तिगत, अपमानजनक, अश्लील या अपमानजनक प्रकृति की भाषा का उपयोग करने के लिए लागू होता है। जिसमें कई तरह के लेवल की गंभीरता वाली चीज शामिल है।

जो रूट को गे कहना शेनन ग्रेबियल को पड़ा भारी, आईसीसी ने किया लंबे समय के लिए बैन 4

आईसीसी ने इस मामलें की जांच के बाद शेनन गेब्रियल को आरोपी माना है और उन्हें बैन कर दिया गया है। आईसीसी ने कहा कि “गेब्रियल पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है जो खिलाड़ी, अंपायर या मैच रैफरी के खिलाफ अपमानजन शब्दों के इस्तेमाल के संबंधित है।”

 

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।