आईसीसी ने पकड़े 2 मैच फिक्सर क्रिकेटर, 8 साल के लिए किया बैन 1

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाड़ी मोहम्मद नाविद और शाईमन अनवर को आईसीसी की एंटी-करप्शन टीम ने कोड ऑफ़ कन्डक्ट को भंग करने का दोषी पाया है, जिसके बाद इन दोनों ही खिलाड़ियों पर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से आठ साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है.

2019 के विश्व कप क्वालीफायर्स में की थी मैच फिक्सिंग

आईसीसी ने पकड़े 2 मैच फिक्सर क्रिकेटर, 8 साल के लिए किया बैन 2

Advertisment
Advertisment

आईसीसी ने संयुक्त अरब अमीरात के इन मैच फिक्सर खिलाड़ियो को लेकर अपने एक बयान में साफ किया कि नावीद और अनवर पर आरोप हैं कि उन्होंने 2019 आईसीसी टी-20 विश्व कप क्वालिफायर्स में भी मैचों के नतीजों पर असर डालने या फिक्स करने की सहमति दी थी.

लिखित और मौखिक तर्क की पूरी सुनवाई और प्रस्तुति के बाद, आईसीसी ने नाविद और शाईमन अनवर दोनों को दोषी पाया. उन्हें आईसीसी के अनुच्छेद 2.1.1 का दोषी पाया गया है.

युएई क्रिकेट के सभी समर्थकों के साथ विश्वासघात किया

आईसीसी ने पकड़े 2 मैच फिक्सर क्रिकेटर, 8 साल के लिए किया बैन 3

आईसीसी के जर्नल मैनेजर एलेक्स मार्शल ने अपना एक बयान जारी करते हुए हुए कहा, “मोहम्मद नाविद और शाईमान अनवर ने अपने देश के साथ विश्वासघात किया है. दोनों ने ही संयुक्त अरब अमीरात के लिए उच्चतम स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया. 

Advertisment
Advertisment

नाविद कप्तान था और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज भी था. अनवर ओपनिंग बल्लेबाज थे. दोनों का अभी काफी लंबा अंतरराष्ट्रीय करियर बचा था, लेकिन दोनों ने ही मैच फिक्सरों की बातों में आकर अपने साथियों और यूएई क्रिकेट के सभी समर्थकों के साथ विश्वासघात किया.

मुझे खुशी है कि दोनों पर सभी प्रारूपों से प्रतिबंध लगाया गया है. इसे अन्य क्रिकेटरों को एक चेतावनी के रूप में लेना चाहिए और मैच फिक्सिंग जैसे गलत रास्ते पर जाने से बचना चाहिए.”

कुछ ऐसा रहा नाविद और अनवर का क्रिकेट करियर

नियम तोड़ने पर आईसीसी ने युएई के कप्तान समेत 3 खिलाड़ियों को तत्काल प्रभाव से किया निलम्बित 2

मोहम्मद नाविद ने युएई के लिए कुल 39 वनडे मैच और 31 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हुए हैं. अपने खेले 39 वनडे मैचों में उन्होंने 5.43 की इकॉनामी रेट से 43 विकेट, वहीं टी-20 में 6.35 की इकॉनामी रेट से कुल 37 विकेट हासिल किये हैं.

वहीं शाईमन अनवर ने युएई के लिए 40 वनडे मैचों में 31.25 की औसत से कुल 1219 रन बनाए थे. वहीं अपने खेले 32 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 33.48 की औसत से कुल 971 रन बनाए थे.

 

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul