आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की ट्राफी पहुंची बांग्लादेश, लेकिन अब....... 1

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 8 देशो के बीच खेले जाने वाली है, जिसकी शुरुआत 1 जून से इंग्लैंड में होगी और इसका फाइनल मैच 18 जून को खेला जायेगा. 2013 चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम का हिस्सा रह चुके इस खिलाड़ी ने जताई टीम इंडिया में वापसी की इच्छा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की ट्रॉफी 18, मार्च शनिवार को बांग्लादेश के ढाका में पहुँच चुकी है. निसान ट्रॉफी इस टूर्नामेंट की वैश्विक प्रकृति का प्रतीक है. यह ट्रॉफी पब्लिक के देखने के लिए 18 और 19 मार्च को केंद्र सरकार के जमुना फ्यूचर पार्क शॉपिंग मॉल में रखी जाएगी.

Advertisment
Advertisment

उसके बाद 20, मार्च को इस ट्रॉफी को फोटो शूट के लिए ढाका के आइकोनिक स्थान पर ले जाया जायेगा, जिसमें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ फोटो के लिए मीरपुर के शेर- ए- बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ले जाया जायेगा.

इस ट्रॉफी का साइज़ भी काफी बड़ा है. इसकी हाइट 46 सेंटीमीटर, आधार परिधि 47 सेंटीमीटर, ऊपरी परिधि 48 सेंटीमीटर और इसका वजन 3.1 किलोग्राम है. मैं चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना चाहता हूँ : आशीष नेहरा

यूनिसेफ बांग्लादेश ने भी इस ट्रॉफी के साथ स्कूल के बच्चों के एक प्रोग्राम का आयोजन किया है, जिससे आईसीसी के साथ बांग्लादेश की भविष्य में अच्छी पहल की शुरुआत होगी.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पहले आईसीसी नोकआउट के नाम से जाना जाता था. इसकी शुरुआत बांग्लादेश से 1998 में हुई थी. 2002 में आईसीसी ने इसका नाम बदल दिया था. यह टूर्नामेंट 2009 तक 2 साल के अंतराल में होता था, लेकिन उसके बाद इस टूर्नामेंट को भी अब 4 साल के अंतराल के बाद कर दिया गया.

Advertisment
Advertisment

इस टूर्नामेंट में आईसीसी रैंकिंग के हिसाब से वन डे की टॉप 8 टीमें हिस्सा लेती है. उसके बाद 2 ग्रुप बनाये जाते है, हर ग्रुप में चार टीम होती है. दोनों ग्रुप में जो टीम टॉप 2 में होती है, उन्हें सेमीफाइनल में जगह मिलती है. सेमीफाइनल के मैच जो दो टीम जीतती है, वो फाइनल खेलती है.   फ़िलहाल आईपीएल और चैंपियंस ट्राफी पर है इस भारतीय दिग्गज की निगाहें