महिला विश्वकप फाइनल: भारत के फाइनल में पहुँचने से आईसीसी ने नियम में किये बदलाव, आज मैदान पर दिखेगा इस नियम की झलक 1
TAUNTON, ENGLAND - JUNE 29: Indian players celebrate the wicket of Stafanie Taylor of The West Indies during The ICC Women's World Cup 2017 match betwen The West Indies and India at The County Ground on June 29, 2017 in Taunton, England. (Photo by Julian Herbert-IDI/IDI via Getty Images)

भारतीय टीम के आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में पहुचने के बाद आईसीसी ने एक बढ़ा कदम उठाते हुए लॉर्ड्स के मैदान की परंपरा ही बदल डाली है.सचिन, कोहली और धोनी नहीं बल्कि हर्षा भोगले को हरमनप्रीत कौर में दिखती है इस दिग्गज खिलाड़ी की झलक

ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में पहले ढोल – नगाड़े बजाने व भांगड़ा करने की परंपरा नहीं थी, मगर भारत के फाइनल में पहुचने को देखते हुए और भारत की संस्क्रति को समझते हुए आज लॉर्ड्स के मैदान में ढोल – नगाड़े बजाने व भांगड़ा करने की इजाजत आईसीसी ने दे दी है.

Advertisment
Advertisment

सिर्फ फाइनल मैच के लिए मिली मंजूरी 

महिला विश्वकप फाइनल: भारत के फाइनल में पहुँचने से आईसीसी ने नियम में किये बदलाव, आज मैदान पर दिखेगा इस नियम की झलक 2
photo credit : Getty images

भारतीय टीम की हौसला अफजाई के लिए भारतीय प्रशंसक ढोल-नगाड़ों के साथ स्टेडियम में पहुंचते हैं, लेकिन लॉर्ड्स में इससे पहले ढोल ले जाने की अनुमति नहीं थी, लेकिन अब फाइनल मुकाबले के लिए प्रशंसकों को इसकी अनुमति दे दी गई है, आईसीसी के साथ एमसीसी की बैठक के बाद इस फैसले को फाइनल मैच के लिए मंजूरी दे दी गई.

लॉर्ड्स में आज होगा भांगड़ा 

महिला विश्वकप फाइनल: भारत के फाइनल में पहुँचने से आईसीसी ने नियम में किये बदलाव, आज मैदान पर दिखेगा इस नियम की झलक 3

Advertisment
Advertisment

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप 2017 के फाइनल में आज 23 जुलाई को आईसीसी के इस फैसले के बाद अब भारतीय क्रिकेट प्रेमी लॉर्ड्स के मैदान में भांगड़ा कर सकेंगे, ये पहला मौका होगा जब लॉर्ड्स के मैदान में ढोल – नगाड़े बजेंगे व भंगड़ा देखने को मिलेगा.

भारतीय प्रशंसक कर रहे है जीत की दुआए 

India vs Pakistan: Fans perform special prayers, 'havan' for India's victory

आज 23 जुलाई को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के फाइनल मैच जीत के लिए 1 अरब 35 करोड़ भारतवाशी दुआए कर रहे है. आज देश भर के सभी शहरों में भारत की जीत के लिए हवन हो रहे है. और बहुत सी तैयारिया हो रही है.VIDEO: लगातार हो रही आलोचना के बाद धोनी ने बताया क्यों नहीं दी हरमनप्रीत को बधाई, मिताली राज को दिया जीत का मन्त्र

जगह – जगह लगाए जा रहे है भारत की जीत के नारे 

“जीतेगा भाई जीतेगा, इंडिया जीतेगा” आज पुरे भारत वर्ष में सिर्फ यही नारे लगाए जा रहे है. देश में सभी खेल प्रेमी अलग अलग नारे लगा रहे है कोई कह रहा है ‘इंडिया इंडिया’ तो कोई कह रहा ‘भारत माता की जय’ तो कही ‘चक दे इंडिया’ के नाम की गूंज सुनाई दे रही है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul