CWC19- इंग्लैंड ने पॉइंट टेबल के टॉप पर किया कब्जा, अब ये 4 टीम कर रही प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई 1

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में कांरवां जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है रोमांच अपने चरम पर पहुंचता जा रहा है, जिसमें सभी टीमों के बीच टॉप 4 में जगह बनाने के लिए खास तरह की प्रतिस्पर्धा हो रही है।

अंक तालिका में इंग्लैंड की रिकॉर्ड चढ़ाई

इसी तरह से हर कोई अपनी स्थिति को सेमीफाइनल में क्वालिफाई के लिए मजबूत करना चाह रहा है इसी चाहत में मंगलवार को इंग्लैंड ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को बुरी तरह से रौंद डाला।

Advertisment
Advertisment

CWC19- इंग्लैंड ने पॉइंट टेबल के टॉप पर किया कब्जा, अब ये 4 टीम कर रही प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई 2

ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड की रिकॉर्ड जीत ने जहां उन्हें अंक तालिका में नंबर एक पर पहुंचा दिया है तो वहीं अफगानिस्तान की टीम को अब भी पांच मैचों के बाद पहली जीत के इंतजार करने पर विवश कर दिया।

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ किया नंबर एक पर कब्जा, अफगान आखिरी पायदान पर

मंगलवार को ओल्ड ट्रेफर्ड ने मेजबान इंग्लैंड की टीम ने रिकॉर्ड प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत के साथ ही अंक तालिका में 5 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर बेहतर रनरेट +1.862 से पहले स्थान पर पहुंच गई है तो

CWC19- इंग्लैंड ने पॉइंट टेबल के टॉप पर किया कब्जा, अब ये 4 टीम कर रही प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई 3

Advertisment
Advertisment

वहीं अफगानिस्तान की टीम की स्थिति बद से बतदर होती जा रही हैं जिन्हें इस मैच की हार के बाद अब 5 मैचों में 5वीं हार का सामना करना पड़ा है और वो पॉइंट टेबल में आखिरी पायदान पर हैं। अफगान की टीम बिना किसी अंक के साथ ही -2.089 की बहुत ही खराब रनरेट के लेकर खड़ी है।

ऑस्ट्रेलिया दूसरे पर खिसका तो भारत चौथे पर फिसला

अंक तालिका में इन दोनों टीमों के अलावा बाकी टीमों की स्थिति की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम 5 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर +0.812 की रनरेट से दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड की टीम 4 मैचों में 3 जीत के साथ 7 अंक लेकर +2.163 की रनरेट से तीसरे और भारत 4 मैचों में 7 अंक लेकर +1.029 की रनरेट से चौथे स्थान पर है।

CWC19- इंग्लैंड ने पॉइंट टेबल के टॉप पर किया कब्जा, अब ये 4 टीम कर रही प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई 4

इसके अलावा बाकी टीमों की बात करें तो बांग्लादेश की टीम 5 मैचों में 5 अंक लेकर पांचवें, श्रीलंका 5 मैचों में 4 अंक लेकर छठे, वेस्टइंडीज 5 मैचों में 3 अंक के साथ सांतवें, दक्षिण अफ्रीका 5 मैचों में 3 अंक लेकर आठवें और पाकिस्तान 5 मैचों में 3 अंक के साथ ही नवें स्थान पर है।

यहां देखे पूरी अंक तालिका

CWC19- इंग्लैंड ने पॉइंट टेबल के टॉप पर किया कब्जा, अब ये 4 टीम कर रही प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई 5

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके