ऋषभ पन्त, हार्दिक पांड्या और पृथ्वी शॉ के बाद अब आवेश खान ने भी दिया राहुल द्रविड़ को अपने अच्छे प्रदर्शन का श्रेय 1

विश्वकप के लिए प्रत्येक टीम अपने अलग अलग तरीके से तैयारी करती नजर आ रही है. सभी टीमे इस बड़े टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अभ्यास पर पूरा ध्यान दे रही है. कुछ इस प्रकार ही भारतीय टीम को इंग्लैण्ड में विश्वकप के लिए टीम के बल्लेबाजों को प्रैक्टिस के लिए कुछ अतिरिक्त गेंदबाजों को साथ में भेज रही है.

बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम के साथ नेट में प्रैक्टिस के लिए तीन युवा गेंदबाजो को चुना है. जिसमे खलील अहमद, आवेश खान और दीपक चाहर शामिल है.

Advertisment
Advertisment

राहुल सर (राहुल द्रविड़) से मैं काफी प्रेरित : आवेश खान

ऋषभ पन्त, हार्दिक पांड्या और पृथ्वी शॉ के बाद अब आवेश खान ने भी दिया राहुल द्रविड़ को अपने अच्छे प्रदर्शन का श्रेय 2

 

भारतीय टीम के साथ इंग्लैण्ड जाने वाले तीनो गेंदबाजो में से एक मध्यप्रदेश के आवेश खान हैं. आवेश खान इस बात से काफी उत्साहित हैं. 22 साल के आवेश खान कई युवा भारतीय खिलाड़ियों की तरह अपने खेल में सुधार का श्रेय इंडिया ए और अंडर-19 टीम के कोच और महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को देते हैं.

हिदुस्तान टाइम्स को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में आवेश खान ने कहा, “राहुल सर हमेशा मुझसे खेल के मानसिक पहलू कर ज्यादा ध्यान देने के लिए कहते है. वो एक बल्लेबाज थे और मुझे हमेशा एक बल्लेबाज की मानसिकता समझाते थे. वो बल्लेबाज को दबाव में रखने की बात कहते थे. मैं जब भी उनसे बात करता था काफी प्रेरित महसूस करता था.”

Advertisment
Advertisment

अपनी  गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए आवेश खान ने कहा, “मैं हमेशा अपनी टीम के लिए विकेट लेने वाला गेंदबाज बनना चाहता था और उसके लिए मुझे सफेद गेंद के क्रिकेट में बाउंसर्स और योर्कर के बीच एक सही संतुलन पैदा करना की जरूरत है. मुझे लगता है कि मेरी लेंथ बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी करती है”.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल हैं आवेश खान 

ऋषभ पन्त, हार्दिक पांड्या और पृथ्वी शॉ के बाद अब आवेश खान ने भी दिया राहुल द्रविड़ को अपने अच्छे प्रदर्शन का श्रेय 3

 

इंडियन प्रीमियर लीग में अपने करियर की शुरुआत 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से किया. इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे हैं. इस सीजन आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक मैच में उनको मौका मिला था. वही पिछले सीजन आईपीएल में आवेश खान ने 6 मैचो में 4 विकेट अपने नाम किया. आवेश खान रणजी और दूसरे घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट टूर्नामेंट्स को आईपीएल से महत्वपूर्ण मानते हैं.

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।