CWC19- रनों की रेस में भारत के रोहित शर्मा का पहले स्थान पर मंगलप्रवेश, विकेट में अब भी है ये गेंदबाज टॉप पर 1

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में भारतीय टीम के लिए मंगलवार को दिन बड़ा ही शुभ रहा है। इस दिन जहां एक तरफ भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराने के साथ ही सेमीफाइनल में प्रवेश किया तो वहीं रनों की रेस और विकेट की रेस भी भी भारत के खिलाड़ियों का बड़ा फायदा हुआ है।

रनों और विकेट की रेस में भारतीय खिलाड़ियों का बढ़ा स्थान

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का मंगलवार को 40वां मैच खेला गया जिसमें भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए रनों की लिस्ट में मंगलप्रवेश किया और पहले नंबर पर आ गए।

Advertisment
Advertisment

CWC19- रनों की रेस में भारत के रोहित शर्मा का पहले स्थान पर मंगलप्रवेश, विकेट में अब भी है ये गेंदबाज टॉप पर 2

तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के गेंदबाजों का भी शानदार प्रदर्शन रहा और वो विकेट की रेस में टॉप-5 के करीब खड़े हैं। हालांकि सबसे ज्यादा विकेट लेने में अब भी ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क मौजूद हैं।

रोहित शर्मा का रनों की रेस में मंगल प्रवेश

बल्लेबाजों में रनों की रेस में पिछले काफी दिनों से ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर बने हुए थे लेकिन एक ही मैच में जहां भारत के रोहित शर्मा 7 मैचों में 544 रनों के साथ नंबर एक पर पहुंच गए तो वहीं बांग्लादेश के शाकीब अल हसन 7 मैचों में 542 रनों के साथ नंबर दो पर आ गए।

CWC19- रनों की रेस में भारत के रोहित शर्मा का पहले स्थान पर मंगलप्रवेश, विकेट में अब भी है ये गेंदबाज टॉप पर 3

Advertisment
Advertisment

इसके अलावा इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर सीधे नंबर तीन पर खिसक गए हैं जिनके नाम 8 मैचों में 516 रन तो चौथे स्थान पर एरोन फिंच हैं जो 8 मैचों में 504 रन बना चुके हैं। पांचवें स्थान पर इंग्लैंड के जो रूट हैं जिनके नाम 8 मैचों में 476 रन हैं।

CWC19- रनों की रेस में भारत के रोहित शर्मा का पहले स्थान पर मंगलप्रवेश, विकेट में अब भी है ये गेंदबाज टॉप पर 4

विकेट की रेस में मिचेल स्टार्क का जलवा कायम

बल्लेबाजों में रनों की रेस के बाद विकेट की होड़ के में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क दूसरे गेंदबाजों से काफी आगे चल रहे हैं। मिचेल स्टार्क ने अब तक खेले 8 मैचों में 24 विकेट अपने नाम ले लिए हैं और नंबर एक पर हैं तो वहीं दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के लॉकी फर्गुसन का नाम है जो 7 मैचों में 17 विकेट ले चुके हैं।

CWC19- रनों की रेस में भारत के रोहित शर्मा का पहले स्थान पर मंगलप्रवेश, विकेट में अब भी है ये गेंदबाज टॉप पर 5

वहीं इस लिस्ट में तीसरे खिलाड़ी के रूप में पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर का नाम है। आमिर ने 7 मैचों में 16 विकेट अपने नाम कर लिए हैं तो इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर 7 मैचों में 16 विकेट के साथ चौथे स्थान पर हैं। अब पांचवें स्थान पर बांग्लादेश के मुस्तफीजुर रहमान आ पहुंचे हैं जिन्होंने 8 मैचों में 15 विकेट हासिल कर लिए हैं।

CWC19- रनों की रेस में भारत के रोहित शर्मा का पहले स्थान पर मंगलप्रवेश, विकेट में अब भी है ये गेंदबाज टॉप पर 6

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।