विश्वकप 2015 का 5 वाँ मैच वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बिच नेल्सन में खेला गया, जिसे आयरलैंड ने 25 गेंद शेष रहते ही आसानी से 4 विकेट से जीत लिया है.

टॉस जीत कर आयरलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, वेस्टइंडीज की तरफ से स्मिथ और गेल ने पारी की शुरुआत की लेकिन स्मिथ दुर्भाग्यशाली रहे और 18 रन के निजी स्कोर पर केजे ब्रायन की गेंद पर मूनी को अपना कैच थमा बैठे, उसके बाद आये नये बल्लेबाज ब्रावो को ब्राइन ने रन आउट कर के वेस्टइंडीज का स्कोर 8 ओवर में 2 विकेट पर 31 रन पहुंचा दिया, ओपनर बल्लेबाज गेल भी कुछ खास नहीं कर सके और 36 के निजी स्कोर पर अपना विकेट डकरेल को थमा कर चलते बने, उसके बाद सिमोंस और सैमी ने वेस्टइंडीज का जिम्मा सम्भाला, सिमोंस ने 84 गेंदों पर तेजी से 102 रन जबकि सैमी ने 67 गेंदों पर 89 रन बनाये, जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज 50 ओवर में 7 विकेट पर 304 रनों का विशाल स्कोर बनाने में सफल रही.

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज द्वारा दिये गये 304 रनों के विशाल स्कोर का पिछा करने उतरी आयरलैंड ने अपना पहला विकेट जल्दी गवां दिया, आयरलैंड की तरफ से पहला विकेट पोर्टरफिल्ड के रूप में गिरा जिन्हें गेल ने 23 रनों के निजी स्कोर पर रामदीन के हाथो कैच कराया. उसके बाद आये नये बल्लेबाज जोयस ने स्टर्लिंग के साथ मिलकर 106 रनों की साझेदारी निभाई, इस साझेदारी को सैमुल्स ने स्टर्लिंग को रामदीन के हाथो कैच करा कर तोड़ी, उस समय तक स्टर्लिंग 84 गेंदों में 9 चौक्को और 3 छक्को की मदद से 92 रन बना चुके थे, उसके बाद जोयस ने एन जे ओ ब्रायन के साथ मिलकर 96 रनों की साझेदारी के साथ 39.1 ओवर में 273 तक पहुंचा दिया, लेकिन टेलर ने जोयस को ब्रावो के हाथो कैच करा कर इस एक और बड़ी साझेदारी का अंत किया, जोयस के आउट होने के बाद ब्रायन ने 60 गेंदों पर 11 चौक्को की मदद से 79 रन बनाकर 25 गेंद शेष रहते ही आयरलैंड को वेस्टइंडीज पर 4 विकेट से जीत दिला दी.

वेस्टइंडीज की तरफ से टेलर ने 8.5 ओवर में 71 रन देकर 3 विकेट लिये जबकि आयरलैंड की तरफ से डकरेल ने 10 ओवर में 50 रन देकर 3 विकेट लिये.

संछिप्त स्कोर:

वेस्टइंडीज: 304/7, 50 ओवर (सिमोंस 102, सैमी 89, डकरेल 10-3-50)

Advertisment
Advertisment

आयरलैंड: 307/6, 45.5 ओवर (स्टर्लिंग 92, जोयस 84, ब्रायन 79, टेलर 8.5-3-71)

परिणाम: आयरलैंड 4 विकेट से विजयी

मैन आफ द मैच: पीआर स्टर्लिंग (आयरलैंड)