भारतीय टीम

वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का खेलना अब लगभग नामुम्किन हो चूका है. इस बात की जानकारी खुद आईसीसी (ICC) द्वारा दी गई है. दरअसल हाल ही में ब्रिटेन सरकार ने भारत को ‘रेड लिस्ट’ में  शामिल किया है जिसके बाद भारतीय टीम के इंग्लैंड जाने पर रोक लग गई है.

हालांकि इसके पीछे की वजह ब्रिटेन सरकार ने बताई है लेकिन बावजूद इसके आईसीसी (ICC) ने ब्रिटेन सरकार की बात मानने से इनकार कर दिया है. इसी मामले को जारी रखते हुए इस आर्टिकल में हम भारतीय टीम पर लगी इस रोक को लेकर बात करेंगे और बताएंगे ब्रिटेन के इस फैसले पर आईसीसी (ICC)का क्या मानना है…

Advertisment
Advertisment

 रेड लिस्ट क्या है ?

भारतीय टीम के लिए वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना मुश्किल, ICC ने सुनाया फैसला 1

रेड लिस्ट का मतलब है कि देश से सभी यात्राओं के आने जाने पर पाबंदी लगा देना, और इसका फैसला ब्रिटेन ने भारत में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए लिया है. इस लिहाज़ से साफ जाहिर होता है कि भारतीय टीम को भी इंग्लैंड जाना अब हो गया है.

हालांकि, आईसीसी (ICC) ने इस बात का विश्वास दिलाया है कि वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल अपने तय कार्यक्रम के अनुसार 18 जून को साउथम्पटन में ही शुरू होगा. इसके लिए जो भी प्रोटोकॉल्स होंगे सभी पूरे किए जाएंगे।

भारतीय टीम को ब्रिटेन में लगी रोक

भारतीय टीम के लिए वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना मुश्किल, ICC ने सुनाया फैसला 2

Advertisment
Advertisment

वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले ब्रिटेन ने  भारत में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए भारत को ‘रेड लिस्ट’ में  शामिल कर दिया गया है. हालांकि इस फैसले पर आईसीसी (ICC) की ओर से कोई मंजूरी नही दी गई है बल्कि आईसीसी ने ब्रिटेन को ये स्पष्ट कर दिया है कि  वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल अपने तय कार्यक्रम के अनुसार 18 जून को साउथम्पटन में ही शुरू होगा.

इसके अलावा आईसीसी (ICC) ने कहा  ईसीबी (इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड) और अन्य सदस्यों ने दिखाया है कि हम महामारी के बीच कैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन कर सकते हैं और हमें विश्वास है कि हम आगे भी ऐसा करना जारी रख सकते हैं.

वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल

भारतीय टीम के लिए वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना मुश्किल, ICC ने सुनाया फैसला 3

 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप का फाइनल 18 से 22 जून तक लॉर्ड्स में खेला जाएगा। लेकिन  उससे पहले इन दोनो टीमों के इस चैंपियनशिप में अब तक के सफर को देखें तो टीम इंडिया ने 17 मैचों में से 12 जीते 4 हारे और 1 ड्रॉ रहा तो वहीं न्यूजीलैंड ने 11 मैचों में से  7 जीते और 4  हारे हैं.

बता दें कि, यह दोनो टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप के दौरान 2020 में आमने-सामने हो चूकी हैं. 2 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था.